Giridih : गिरिडीह जिले के हीरोडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत निमापहड़ी गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब एक पुराने कुएं से एक महिला का शव बरामद हुआ। शनिवार सुबह जब गांव के कुछ लोग शौच के लिए बाहर गए थे, तभी कुएं से तेज दुर्गंध आने लगी। लोगों ने जब झांककर देखा तो पानी में एक शव तैरता दिखाई दिया। घटना के बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और देखते ही देखते वहां भारी भीड़ जमा हो गई।
Highlights

ये भी पढ़ें- Dhanbad : परिवार में खूनी संघर्ष, साले ने जीजा की पीठ पर घोंपा चाकू, स्थिति गंभीर…
Giridih : बीते एक सप्ताह से लापता थी महिला
घटना की जानकारी मिलते ही हीरोडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकाला गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया गया है। प्रारंभिक जांच में मृत महिला की पहचान रतनपुरा गांव निवासी रीना देवी के रूप में हुई है, जो बीते एक सप्ताह से लापता थी।
ये भी पढ़ें- Bokaro : भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा रिम्स, स्वास्थ्य मंत्री की भूमिका पर अमर बाउरी ने उठाया ये सवाल…

ग्रामीणों और परिजनों के अनुसार, रीना देवी के लापता होने के बाद उसके परिवार ने काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। अंततः उन्होंने हीरोडीह थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस उसी दिशा में जांच कर रही थी कि इस दर्दनाक घटना का खुलासा हुआ।
ये भी पढ़ें- Dhanbad : गोविंदपुर सब्जी मंडी में लगी भीषण आग, एक दुकान जलकर खाक…
ससुराल पक्ष पर भाई ने लगाया गंभीर आरोप
मृतका के भाई अशोक राय ने रीना की मौत पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने ससुराल पक्ष को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि रीना देवी का अपने पति और ससुराल वालों के साथ अक्सर घरेलू विवाद होता रहता था। कई बार पंचायत में बैठकों के बाद सुलह भी कराया गया था, लेकिन पारिवारिक तनाव खत्म नहीं हो सका। अशोक राय का कहना है कि इसी पारिवारिक कलह के कारण रीना की हत्या कर दी गई और शव को कुएं में फेंक दिया गया।

ये भी पढ़ें- Jamshedpur Murder : उलीडीह में युवक की गोली मारकर हत्या, पार्टी में जाने की बात कहकर…
पुलिस का कहना है कि फिलहाल शव की शिनाख्त और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। जांच के बाद ही मौत के कारणों की स्पष्ट जानकारी मिल पाएगी। हालांकि पुलिस ने यह भी स्वीकार किया है कि मृतका के लापता होने की सूचना पहले से दर्ज है और अब मामला संदिग्ध हो गया है।
ये भी पढ़ें- Breaking : सांसद निशिकांत दुबे के विवादित बयान पर भड़की कांग्रेस-बीजेपी की सोची समझी…
हीरोडीह थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है। ससुराल पक्ष के लोगों से पूछताछ की जाएगी और कॉल डिटेल्स समेत अन्य तकनीकी जांच भी की जा रही है। वहीं, ग्रामीणों ने भी मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है और दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने की अपील की है।
नित्यानंद राय की रिपोर्ट–