अयोध्या के लिए पैदल यात्रा पर निकले युवक

कोडरमाः अयोध्या में निर्माणाधीन श्री राम मंदिर और 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों में आस्था उमड़ पड़ी है। देश के अलग-अलग हिस्सों से लोग कठिन पैदल यात्रा करते हुए सनातन धर्म की एकता और अखंडता का संदेश लेकर अयोध्या धाम पहुंचने के लिए निकल पड़े हैं।

प्रभु श्री राम पर अपार आस्था व्यक्त करते हुए कई लोग अकेले कड़ाके की ठंड में नेशनल हाईवे, जंगल क्षेत्र, नदी-पुल पार करते हुए अयोध्या जाने के रास्ते में हैं।

लोगों का जगह-जगह स्वागत किया जा रहा है

कोडरमा के नगरखारा के रहने वाले 22 वर्षीय विक्कू कुमार राणा के मन में भी पैदल अयोध्या तक यात्रा करने की इच्छा जागृत हुई। जिसके बाद गिरिडीह जिले के मकतपुर से अयोध्या जा रहे एक राम भक्त प्रेम चंद्रवंशी के साथ हो लिए और पैदल यात्रा पर अयोध्या के लिए निकले पड़े।

ये भी पढ़ें- JMM का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय 

पैदल यात्रा पर निकले लोगों का जगह-जगह स्वागत भी किया जा रहा है। स्थानीय लोग इन दोनों युवकों को जरूरत के सामान देकर विदा कर रहे हैं। प्रेम चंद्रवंशी ने बताया कि वह पेशे से फ्लावर डेकोरेशन का काम करते हैं।

22 जनवरी को अयोध्या में नवनिर्मित श्री राम मंदिर में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए उन्होंने पैदल यात्रा करने का संकल्प लिया और अपने घर मकतपुर से निकल पड़े। वह प्रतिदिन 25 से 30 किलोमीटर का पैदल सफर तय करते हैं।

Share with family and friends: