पटना: बीपीएससी के द्वारा तीसरे चरण का शिक्षक भर्ती परीक्षा TRE 3 चल रही है। शिक्षक भर्ती परीक्षा में प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखा गया है। किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए राज्य सरकार ने हर जरुरी व्यवस्थाएं की है। लेकिन बावजूद इसके परीक्षाओं में गड़बड़ी करने वाले बाज नहीं आ रहे। शिक्षक भर्ती परीक्षा के तीसरे दिन राज्य भर में कुल 23 फर्जी अभ्यर्थी पकडे गए।
शिक्षक भर्ती परीक्षा के तीसरे दिन सहरसा से चार, बेगूसराय से तीन, औरंगाबाद, पूर्णिया, जहानाबाद, गया, भोजपुर, भागलपुर, और सिवान से दो-दो जबकि पटना और मुजफ्फरपुर से एक एक फर्जी अभ्यर्थी गिरफ्तार किये गए। तीसरे दिन की गिरफ्तारी के साथ ही अब तक कुल 55 फर्जी अभ्यर्थी गिरफ्तार किये जा चुके हैं। बताया जाता है कई फर्जी अभ्यर्थियों ने आधार के साथ छेड़छाड़ भी की थी।
बता दें कि तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा चार दिनों तक आयोजित की जाएगी। तीन दिनों के परीक्षा में अब तक कुल 55 फर्जी अभ्यर्थी गिरफ्तार किये जा चुके हैं जो किसी दूसरे की जगह परीक्षा देने पहुंचे केंद्र पर पहुंचे थे लेकिन सजग व्यवस्था की वजह से पकडे गए।
यह भी पढ़ें- CM Nitish से मिलने पहुंचे रुपौली के नवनिर्वाचित MLA शंकर सिंह
BPSC TRE 3 BPSC TRE 3
BPSC TRE 3