पटना : पटना पुलिस ने बाईपास थाना क्षेत्र में 2022 में दोहरे हत्याकांड में एक साल से फरार चल रहे मुख्य सरगना संदीप कुमार उर्फ सेठिया उर्फ बड़े सरकार को उसके तीन साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले की जानकारी देते हुए पटना पूर्वी के सिटी एसपी संदीप सिंह ने बताया कि अगमकुआं थाना क्षेत्र से अपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में आए चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
वहीं अपराधी संदीप उर्फ सेठिया ने गैंग के सरगना ने सौरव अभिनंदन की हत्या आपसी वर्चस्व को लेकर कर दी थी। वह पिछले एक साल से फरार चल रहा था। फिलहाल पुलिस ने इस हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए साथ ही दूसरी अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने से पहले ही इन कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है।
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट