पूर्वी चंपारण: पूर्वी चंपारण पुलिस ने चार बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बदमाशों के पास से चोरी की बाइक, मोबाइल और लैपटॉप भी जब्त किया है। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान मधुबन थाना क्षेत्र के दुलमा गांव निवासी बृहस्पत कुमार उर्फ़ गोलू कुमार, पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के कोरल गांव निवासी राहुल कुमार, चकिया थाना क्षेत्र के पैठनीया निवासी कृष्णनंदन कुमार और मुजफ्फरपुर के मोतीपुर थाना क्षेत्र के फूलार गांव निवासी संतोष कुमार के रूप में की गई।
मामले की जानकारी देते हुए एसडीपीओ सत्येंद्र कुमार संघ ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों के पास से पुलिस ने दो देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, चोरी की दो बाइक, चार मोबाइल और एक लैपटॉप जब्त की है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार गोलू पर मधुबन थाना में एक लूट और एक डकैती तथा कल्याणपुर थाना में एक लूट का मामला दर्ज है। सभी बदमाशों को पुलिस ने एक और अपराध की योजना बनाते हुए हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- महिला की पीट कर हत्या, Police ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार
मोतिहारी से सोहराब आलम की रिपोर्ट
लूटकांड लूटकांड
लूटकांड