बोकारोः पूर्व महासचिव के अनैतिक, गैर कानूनी और संघ के वित्तीय लेनदेन को बाधित कर संघ में अराजक स्थिति उत्पन्न करने के विरोध में काली पट्टी बांधकर अधिवक्ताओं ने व्यवहार न्यायालय बोकारो के मुख्य गेट पर मौन प्रदर्शन किया।
न्यायिक कार्य से मिलने वाले पैसे का भुगतान लंबित
प्रदर्शन को संबोधित करते हुए अधिवक्ताओं ने कहा कि पूर्व महासचिव एम के श्रीवास्तव ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद अध्यक्ष ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर रांची भेज दिया, लेकिन झारखंड बार काउंसिल ने उनके इस्तीफे को स्वीकार नहीं किया, जबकि अध्यक्ष ने महासचिव पद पर नियुक्ति भी कर दिया।
ये भी पढ़ें- अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त, चालक गिरफ्तार
अब महासचिव नहीं रहने के कारण अधिवक्ताओं के न्यायिक कार्य से मिलने वाले पैसे का भुगतान लंबित है। चूंकि राशि संघ के खाता में जाता है, लिहाजा अधिवक्ताओं के सामने भुखमरी का संकट उत्पन्न हो गया है। जिसके कारण बाध्य होकर अधिवक्ताओं ने विरोध में मौन प्रदर्शन कर रहे हैं।