पाकुड़ः राज्यभर में इस समय सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत जगह-जगह पर लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें-Breaking-गुपचुप खाते कुंए में गिरा बच्चा, मौत
जिले भर में चल रहे हैं बिना रजिस्ट्रेशन के टोटो और बिना ड्राइविंग लाइसेंस के साथ साथ 18 साल से कम उम्र के ड्राइवरों पर जिला परिवहन विभाग के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है।
अंडर एज बच्चे के टोटो चलाने पर नहीं बैठे लोग
ऐसे में जिला परिवहन पदाधिकारी ने अंडर एज बच्चे द्वारा परिचालन कर रहे टोटो पर लोगों से नहीं बैठने की अपील की है। साथ ही उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक होने की आवश्यकता है।
ये भी पढ़ें-खिड़की दरवाजे भी उखाड़ ले गए चोर !
जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा कि लाइसेंस बनवाने एवं रजिस्ट्रेशन करवाने में किसी प्रकार की परेशानी हो रही है तो डीटीओ ऑफिस पहुंचे। इस मामले में विभाग के द्वारा पहल की जाएगी।