और मटन नहीं मिलने के कारण हो गई युवक की हत्या, फिर जो हुआ…….

और मटन नहीं मिलने के कारण हो गई युवक की हत्या, फिर जो हुआ.......

Ramgarh- रामगढ़ में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां मटन के लिए एक व्यक्ति का हत्या कर दिया गया है। यह घटना रामगढ़ के गोला थाना क्षेत्र के हुप्पू गांव की बतायी जा रही है जहां मटन नहीं मिलने पर लोगों ने वेटर की हत्या कर दी है। मामले को लेकर मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते थाने के समक्ष धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें-संदेहास्पद स्थिति में शव मिलने से मचा हड़कंप…….

दरअसल मामला यह है कि हुप्पू के एक घर में शादी समारोह था। रामगढ़ के ही कोईरी टोली से हुप्पू गांव बारात आया हुआ था। बाराती पार्टी को खाना खिलाने की शुरुआत हुई थी कि बाराती पार्टी के लोग कम मटन देने के बाद वेटर से अधिक मटन की मांग करने लगे।

बाराती पार्टी को लोगों से वेटर की मारपीट

इसी दौरान वेटर की बाराती पार्टी के कुछ लोगों के साथ कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों तरफ से मारपीट शुरु हो गई। इसी बीच बाराती पार्टी के कुछ लोगों ने कुर्सी और टेबल में तोड़फोड़ शुरु कर दी और जमकर मारपीट होने लगी। देखते ही देखते शादी की जगह मारपीट में तब्दील हो गई।

भागने के दौरान कुंए में गिरा युवक

इसी बीच लोगों को भारी पड़ता देख वेटर इधर-उधर भागने लग गया और इसी दौरान वह कुंए में गिर गया। जिसके बाद शादी से गायब हुए वेटर की लोगों ने खोजबीन शुरु कर दी पर वह कहीं नहीं मिला। अंत में कुंए के पास युवक का चप्पल देखा गया। जब लोगों ने कुंए के अंदर झांककर देखा तो युवक का शव तैरता मिला।

ये भी पढ़ें-सरयू राय ने फिर फोड़ दिया बम !……

जिसके बाद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस से स्थानीय लोगों के सहयोग से युवक के शव को कुंए से बाहर निकाला। पुलिस ने मामले में दूल्हा-दुल्हन सहित कई लोगों को थाने में पूछताछ के लिए बुलाया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

 

 

Share with family and friends: