पटना : राजधानी पटना में आगलगी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। एक बार फिर से शनिवार आधी रात पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र के सब्जी बाग में एक मकान की दूसरी मंजिल में आग लग गई। कपड़े की दुकान में लगी आग के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
आपको बता दें कि शनिवार को ही राजधानी पटना में तीन जगह आग लगने की बड़ी घटना हुई। पहली घटना चितकोहरा इलाके की झोपड़पट्टी में हुई। वहीं दूसरी घटना विकास भवन में हुई और तीसरी सब्जी बाग में देखने को मिली। अग्निशमन विभाग लोगों को जागरूक करने के लिए लगातार कई तरह के कार्यक्रम चला रहा है। दरअसल, गर्मी के दिनों में आग की घटना कुछ ज्यादा ही देखने को मिलता है। पटना सहित बिहार के किसी न किसी जिले से आगलगी की घटना सामने आ रही है।
यह भी पढ़े : पटना जंक्शन स्थित होटल में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट