Monday, August 4, 2025

Related Posts

भोजपुर में RK SINGH का पलड़ा है भारी या भाकपा माले मारेगी बाजी, मतदान शुरू

RK SINGH

भोजपुर: आरा लोकसभा में आज सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। कुल 14 कैंडिडेट मैदान में हैं। लेकिन मुख्य मुकाबला भाजपा के दो बार से सांसद व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह और ईंडी गठबंधन से भाकपा-माले के सुदामा प्रसाद के बीच है। सुदामा प्रसाद अभी तरारी से विधायक हैं। भोजपुर जिले में दो बार से एनडीए समर्थित भाजपा के उम्मीदवार आरके सिंह जीत रहे हैं। तीसरी बार भाजपा ने विश्वास जताते हुए एक बार फिर से आरा लोकसभा सीट से मैदान में उतारा है।

दूसरी तरफ ईडी गठबंधन समर्थित भाकपा माले पिछली हार का बदला लेने के लिए मैदान में उतरी है। 2019 में भाकपा माले को मिली करारी हार को जीत में पलटने के लिए इस बार तरारी के विधायक सुदामा प्रसाद को मैदान में उतारा गया है। दोनों उम्मीदवार के लिए देश के बड़े-बड़े राजनेता वोट मांगने आरा पहुंचे। आरके सिंह के लिए अमित शाह, योगी आदित्यनाथ, जेपी नड्डा, जीतन राम मांझी तो चिराग पासवान ने भोजपुर की जनता को रिझाने पहुंचे तो दूसरी तरफ राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, दीपांकर भट्टाचार्य और मुकेश सहनी ने सुदामा प्रसाद के लिए वोट मांगा है।

आरके सिंह ने अपने चुनावी प्रचार में केवल अपने कामों का जिक्र किया है। वहीं दूसरी तरफ तरारी के वर्तमान विधायक सदामा प्रसाद रोजगार और विकास पर वोट मांगा है। शुरुआती दौर में सुदामा प्रसाद की टीम आरके सिंह पर भारी दिखने लगी थी। प्रचार और जनसंपर्क सुदामा प्रसाद चुनाव की तारीख और अपने नाम की घोषणा शुरू होने के पहले दिन से ही करने लगे थे। गांव से लेकर शहर के हर चौक चौराहे पर उन्होंने और उनकी टीम ने लोगों से मिलना शुरू किया था। उसके बाद डोर टू डोर कैंपेन शुरू कर दिया।

दूसरी तरफ आरके सिंह को लेकर कई बातें सामने आई। शहरी क्षेत्र के कुछ इलाकों का वोट बैंक बिगड़ने लगा। उसके बाद राहुल गांधी की सभा ने वोट का पलड़ा सुदामा प्रसाद की ओर झुका दिया था। लेकिन जैसे ही योगी आदित्यनाथ की सभा जिले के बड़हरा में हुई, आरके सिंह के समर्थक एक बार फिर से पटरी पर खड़े दिखने लगे। इससे यह माना जा रहा है योगी आदित्यनाथ ने सुदामा प्रसाद के खेल को पलट कर रख दिया है।

आरके सिंह आरा लोकसभा सीट से दो बार लगातार जीत हासिल कर चुके हैं। 2019 के आरा लोकसभा चुनाव में भाकपा-माले करारी हार का सामना कर चुकी है। राजू यादव लगभग 1 लाख 47 हजार से ज्यादा वोटों से हार चुके हैं। पिछले 40 वर्षों से इस सीट पर भाकपा माले के उम्मीदवार कभी जीत नहीं पाए हैं। 2019 में राजद के उम्मीदवार भगवान सिंह कुशवाहा को आरके सिंह ने 1 लाख 37 हजार से ज्यादा वोट से हराया था। तब राजू यादव को 4 लाख 19 हजार 195 वोट मिले थे, तो आरके सिंह को 5 लाख 66 हजार 480 वोट मिला था।

भोजपुर से नेहा की रिपोर्ट

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव के Last Phase का मतदान शुरू, कई दिग्गज की प्रतिष्ठा दांव पर

RK SINGH RK SINGH RK SINGH RK SINGH RK SINGH

RK SINGH

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe