दिल्ली : बिहार के सीएम नीतीश कुमार लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद अगले दिन यानी कि पांच जून से ही दिल्ली के लिए रवाना हो गए। इसके बाद एनडीए के हर बैठक में भाग ले रहे हैं। वह दिल्ली में एनडीए के साथ-साथ अपने नेताओं के साथ अपने आवास पर बैठक कर चुके हैं। कल यानी नौ जून को पीएम नरेंद्र मोदी के शपथग्रहण समारोह में भी शामिल होंगे। नरेंद्र मोदी कल तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे।

सीएम नीतीश दिल्ली स्थित अपने आवास पर की बैठक
आपको बता दें कि सीएम नीतीश कुमार ने नई दिल्ली स्थित आवासीय कार्यालय में जनता दल यूनाइटेड (JDU) के नवनिर्वाचित लोकसभा सांसदों और बिहार के जदयू के राज्यसभा के सांसदों के साथ बैठक की। बिहार में जदयू एनडीए के साथ है। वह इस लोकसभा चुनाव में 12 सीटों पर जीत दर्ज की है। बताया जा रहा है कि उनकी पार्टी से करीब दो से तीन मंत्री कल शपथ ले सकते हैं। एनडीए बिहार में कुल 30 सीटों पर जीत दर्ज की है। जिसमें बीजपी (12), लोजपा-रामविलास (5) और हम पार्टी एक सीट पर जीत दर्ज की है।
यह भी पढ़े : PM मोदी का भव्य होगा शपथग्रहण समारोह, बिहार से भी जा रही है बड़ी फौज
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
विवेक रंजन की रिपोर्ट
Highlights
















