पटना : द पनास बैंक्वेट सगुना मोड़ पटना में लाएंस क्लब पाटलिपुत्र आस्था के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष लायन डॉ. मानवेन्द्र सिंह, सचिव लायन नीतांजली कुमारी और कोषाध्यक्ष लायन स्वाती कात्यायन बनी। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्रम संसाधन विभाग के मंत्री संतोष कुमार सिंह, लायन्स इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 322 ई जिलापाल लायन्स गनवंत मल्लिक, विशेष आमंत्रित अतिथि प्रथम उप जिलापाल लायन प्रदीप खेतान, द्वितीय उप जिलापाल संगीता नंदा और लायन्स क्लब 322E के बिहार राज्य के अलग-अलग जगहों से आए वरिष्ठ पदाधिकारीयों के उपस्थिति में हुआ। पूर्व डिजी लायन देश बंधु गुप्ता ने कैबिनेट मेम्बरर्स को इंस्टाल और पूर्व डिजी लायन संजय अवस्थी ने इंडक्सन करा कर शपथ ग्रहण करवाया।
वर्तमान सत्र 2024-25 के लायन्स क्लब इंटरनेशनल 322ई के जिलापाल लायन गनवंत मल्लिक के साथ पूर्व गवर्नर के उपस्थिति में और लायन्स क्लब पाटलिपुत्र आस्था के संस्थापक अध्यक्ष लायन डॉ. अमुल्य सिंह और सभी सम्मानित पदाधिकारी, सदस्य और अन्य क्लब के माननीय पदाधिकारियों के उपस्तिथि में क्लब के पदाधिकारियों ने कार्यभार लेते हुए शपथ ग्रहण किया। क्लब निदेशक डॉ. अमुल्या सिंह, लायन बिपीन सिंह, लायन डॉ. अमलेश सिंह, लायन ई. मनोज कुमार, लायन आलोक रंजन सिंह, लायन डॉ. सुमन कुमार, लायन डॉ. समरेंद्र कुमार सिंह डॉ. मनिषा सिंह, मृतुंजय कुमार, डॉ. एसपी गुप्ता, डॉ. राणा एसपी सिंह, डॉ. बसंत पंचानन, डॉ. नवल प्रकाश दीपक और क्लब के सदस्यगण व लायन्स क्लब 322ई डिस्ट्रिक्ट के वरीय पदाधिकारियों ने सफल सत्र हेतु शुभकामनाएं दी।
लायन क्लब पाटलिपुत्र आस्था की टीम के द्वारा जल संरझण, डाईबिटीज, पर्यावरण, चाईल्ड कैंसर, हंगर और हेल्थ और हाईजीन, दिव्यांग के लिए कार्य, नेत्र जांच पर मुख्य रूप रुप से कार्य किया जाएगा। राज्य भर से आए सभी सम्मानित पदाधिकारीयों, सभी कैबिनेट्स सदस्यों और डेलगेट्स ने धन्यवाद दिया।
यह भी पढ़े : दिल्ली कोचिंग हादसे के बाद गुरु रहमान ने सरकार से कर दी बड़ी मांग
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope