Dhanbad Breaking : कोयला कारोबारी बुधन मंडल हत्याकांड मामले में स्थानीय लोगों का आक्रोश फिर से देखने को मिला है। ग्रामीणों ने फिर से दुबारा सड़क जाम कर दिया है। ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर धनसार थाना के निकट धनबाद झरिया मुख्य सड़क को जाम कर दिया और जमकर प्रदर्शन कर रहे हैं।
Dhanbad Breaking : कई थानों की पुलिस और CISF के जवान तैनात
मौके पर कई थानों की पुलिस और CISF के जवान तैनात कर दिए गए। सांसद ढुलू महतो भी घटना स्थल पर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दिया। लोगों में पुलिस और हत्याकांड के खिलाफ जबरदस्त नाराजगी देखने को मिल रही थी। हालांकि बुधन हत्याकांड मामले में एक आरोपी ढोलक सिंह को धनबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।
धनबाद से राजकुमार जायसवाल की रिपोर्ट—
Highlights




































