Wednesday, October 22, 2025
Loading Live TV...

Latest News

तेजस्वी की झूठी बयानबाजी से जनता नहीं होगी भ्रमित, नीतीश कुमार पर ही भरोसा – JDU

पटना : जनता दल यूनाइटेड (JDU) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद, प्रदेश प्रवक्ता नवल शर्मा एवं पार्टी मीडिया पैनलिस्ट महेश दास ने संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला और जनता के बीच झूठी बयानबाजी करने का आरोप लगाया। उन्होंने तेजस्वी के उस भ्रामक बयान का भी खंडन किया। जिसमें उन्होंने कहा कि महिला रोजगार योजना के तहत महिलाओं को दी गई 10 हजार की राशि कर्ज है और उसे महिलाओं को वापस लौटाना होगा। तेजस्वी के बयान को झूठा करार देते हुए उन्होंने कहा कि यह राशि राज्य...

जनसंपर्क के दौरान JDU उम्मीदवार चंदेश्वर चंद्रवंशी का विरोध

जहानाबाद : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच पूर्व सांसद और जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र से जनता दल यूनाइटेड (JDU) उम्मीदवार चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी को जनसंपर्क अभियान के क्रम में ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। जहानाबाद में दूसरे चरण 11 नवंबर को मतदान होना है। चंदेश्वर चंद्रवंशी का आज यानी 22 अक्टूबर को रतनी फरीदपुर प्रखंड अंतर्गत पोखमा गांव में जमकर विरोध हुआ। वो अपने पक्ष में वोट मांगने गए थे और प्रचार-प्रसार कर रहे थे। इसी बीच में पोखमा गांव के ग्रामीणों ने उनके सांसद रहते विकास का हिसाब मांगना शुरू कर दिया। पिछले लोकसभा चुनाव में इनको...

छठ के लिए पटना में बदला ट्रैफिक रूट, जानिये…

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच छठ पूजा को लेकर पटना में दो दिनों के लिए ट्रैफिक रूट बदला रहेगा। 27 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से लेकर शाम के सात बजे तक या यातायात सामान्य होने तक एवं 28 अक्टूबर को सुबह के दो बजे से लेकर सुबह के आठ बजे तक या यातायात सामान्य होने तक नियम लागू रहेगा। अग्निशामक वाहन, एंबुलेंस, मरीज, शव वाहनों और छठ व्रतियों के वाहनों के लिए यह नियम लागू नहीं रहेगा।अशोक राजपथ पर यातायात परिचालन की व्यवस्था आपको बता दें कि कारगिल चौक से पूरब दीदारगंज तक किसी भी प्रकार के...

Dhanbad : जयराम महतो टाईगर नहीं गीदड़ है, पैसो के लिए कुछ भी-JLKM के केंद्रीय महासचिव ने कह दी बड़ी बात और…

Dhanbad : JLKM के केंद्रीय महासचिव अश्विनी बाउरी ने टिकट कटने से नाखुश होकर सोमवार की देर शाम प्रेसवार्ता का आयोजन किया। इस दौरान अश्विनी बाउरी ने बताया कि जयराम महतो जो अपने आप को टाइगर कहता है वो टाइगर नहीं बल्कि एक गीदड़ है। अश्विनी बाउरी के इस बयान के बाद झारखंड की राजनीति एक बार फिर गर्म हो गई है।

ये भी पढ़ें-Ranchi में 29 और 30 को इस रुट पर बंद रहेगा वाहनों का आवागमन, जाने क्या है वजह… 

पहले निरसा विधानसभा से JLKM की टिकट मुझे देने की घोषणा की गयी थी बदले में जयराम महतो ने मुझसे 10 लाख रूपये की मांग की थी। मैं पैसों के व्यवस्था में लगा हुआ था लेकिन निरसा से पूर्व विधायक अरुप चटर्जी एवं झामुमो नेता अशोक मंडल ने औछी राजनीति करते हुए मिलीभगत करके एक करोड़ रूपये में जयराम महतो से निरसा विधानसभा से JLKM के टिकट का सौदा कर लिया।

Dhanbad : जयराम महतो पैसों के लिए कुछ भी कर सकता है

जयराम ने भी दोहरी राजनीति करते हुए दोबारा घोषणा करते हुए मेरा टिकट काटकर अशोक मंडल को टिकट दे दिया। इसलिए मैं उन नौजवानों से अपील करना चाहता हूँ जो जयराम महतो को आदर्श मानते हुए उनसे जुड़ना चाहते है वो सावधान हो जाएं और जयराम महतो से न जुड़े क्यूंकि जयराम महतो पैसों के लिए कुछ भी कर सकता है।

ये भी पढ़ें- Jharkhand Politics : भाजपा का पर्चा है तो रद्द नहीं और जेएमएम का पर्चा है तो माइक्रोस्कोप से स्कैन-सुप्रियो का बड़ा आरोप… 

आगे उन्होंने जब मैं शुरू से JLKM पार्टी से जुड़ा था लेकिन जयराम ने पैसों को अहमियत देते हुए मेरे जज्बातों के साथ खिलवाड़ किया ओर मेरा टिकट की घोषणा कर मेरा टिकट काटकर अशोक मंडल को दे दिया तो वो अपने से जुड़ने वाले नए कार्यकर्ताओ के साथ क्या करेगा।

निरसा से संदीप कुमार शर्मा की रिपोर्ट—

Related Posts

मालिक ने मांगा दुकान का भाड़ा और मामला पहुंच गया कोर्ट,...

Dhanbad: जिले के हीरापुर इलाके में बुधवार को एक पुराने संपत्ति विवाद मामले में कोर्ट के आदेश के बाद प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की।...

सुप्रीम कोर्ट ने धनबाद के तीन शिक्षकों को बड़ी राहत दी...

सुप्रीम कोर्ट ने धनबाद के तीन शिक्षकों की सेवा समाप्ति रद्द की। रवि उरांव, प्रेमलाल और दिवंगत सुरेंद्र मुंडा को दिसंबर 2015 से सेवा...

काली पूजा में फायरिंग और मारपीट से मचा हड़कंप, पूर्व जिप...

Dhanbad: जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के खड़ाकबाड़ में आयोजित काली पूजा उत्सव के दौरान मंगलवार की रात अचानक फायरिंग और मारपीट की घटना...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
642,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel