Saturday, October 25, 2025
Loading Live TV...

Latest News

Dhanbad: कुड़मी समाज का फिर से शुरू होगा आंदोलन, 2 नवंबर से महारैली की शुरुआत

Dhanbad: कुड़मी समाज की ओर से बृहत झारखंड कुड़मी समन्वय समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मंटू महतो ने की। समाज को एसटी में शामिल करने तथा कुड़माली भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर आगामी 2 नवंबर को धनबाद में महारैली को सफल बनाने का निर्णय लिया गया। मंटू महतो ने कहा कि धनबाद में 2 नवंबर को सभा और रैली का आयोजन किया गया है, जिसमें लाखों में कुड़मी जनजाति समाज के लोग जुटेंगे।Dhanbad: 2 नवंबर से कुड़मी समाज की महारैली की शुरुआत रैली झारखंड के सभी...

तेज प्रताप ने कह दी बात, कहा- महुआ में क्रिकेट स्टेडियम बनाकर कराएंगे भारत-पाकिस्तान का मैच

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच जनशक्ति जनता दल (JJD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व महुआ विधानसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने आज बड़ी बात कह दी है। इस बीच उन्होंने महुआ सीट को लेकर अपनी योजनाओं पर बात की। तेज प्रताप ने कहा कि महुआ सीट से हमें अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। हमने महुआ में मेडिकल कॉलेज दिया। अब हम जीत के बाद यहां इंजीनियरिंग कॉलेज भी खोलेंगे। उन्होंने कहा कि महुआ में क्रिकेट स्टेडियम बनाकर भारत-पाकिस्तान का मैच कराएंगे। महुआ में कोई टक्कर में नहीं है।तेज प्रताप ने लालटेन युग के अंत...

Kairo : पुल क्षतिग्रस्त होने से आवागमन बाधित, ग्रामीणों में भारी आक्रोश

Kairo : जिला अंतर्गत कैरो थाना क्षेत्र के खरता पुल के क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। पुल के टूट जाने से क्षेत्र का आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है, जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।Kairo : पुल क्षतिग्रस्त होने से आवागमन बाधित ग्रामीणों ने बताया कि यह पुल कैरो प्रखंड को कई गांवों से जोड़ने वाला प्रमुख संपर्क मार्ग है। इसके क्षतिग्रस्त होने से स्कूली बच्चे, मरीज, किसान और व्यापारी सभी प्रभावित हैं। वाहन तो दूर, अब पैदल पार करना भी जोखिम भरा हो गया है।Kairo : ग्रामीणों में भारी...

Chaibasa : इंडिया गठबंधन के लोग आदिवासियों के आरक्षण को छीनकर अपने वोट बैंक को दे देगी-पीएम मोदी का बड़ा आरोप…

“Efficient supply chain and cargo logistics service in Bihar and Jharkhand”
Advertisment

Chaibasa : पश्चिम सिंहभूम के चाईबासा में आज चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मेरा लक्ष्य है यहां के बच्चे डॉक्टर बन सके और लोगों की सेवा कर सके इसलिए नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में मातृभाषा में पढ़ाई करने का विकल्प दिया गया है। झारखंड बीजेपी ने राज्य के 15 लाख बुजुर्गो को मुफ्त योजना देने का घोषणा किया है।

झारखंड की डेमोग्राफी को बदलने साजिश कर रही इंडिया गठबंधन-पीएम

आगे उन्होंने इंडिया गठबंधन पर जमकर हमला करते हुए कहा कि जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी की सरकार में झारखंड की डेमोग्राफी को बदलने साजिश हो रही है। घुसपैठियों का समर्थक गठबंधन का ठप्पा बन गया है। घुसपैठिये इनके वोट बैंक बन गए हैं। इंडिया गठबंधन के लोग घुसपैठियों के संरक्षक हो गए हैं और ये उनके फर्जी कागज बनवा रहे हैं।

ये भी पढ़ें-Chaibasa में अर्जुन मुंडा की दहाड़ कहा-बीजेपी की सरकार आते ही घुसपैठियो चुन-चुनकर बाहर निकाला जाएगा… 

इनके काम का संरक्षण कर रहे हैं। घुसपैठिये आदिवासी बेटियों को निशाने पर ले रहे हैं। झूठ और छल कपट के झांसे में लेकर इनसे शादी कर रहे हैं और उनकी जमीने हड़प रहे हैं और ये आपकी रोटी छीन रहे हैं बेटी भी छीन रहे हैं और आपकी माटी को हड़प रहे हैं। हमें मिलकर झारखंड की अस्मिता और पहचान को बचाना है।

Chaibasa : बीजेपी की सरकार लूटे गए जमीनो को वापस लेने के लिए कानून लाएगी

घुसपैठ पर रोक लगाने के लिए हर कोशिश किया जाएगा। बीजेपी की सरकार फिर से लूटे गए जमीनो को वापस लेने के लिए कानून लाएगी। आदिवासी समाज को उनका हक दिलाने और उनके अधिकारों को सुरक्षित रखने के लिए ही बाबा भीमराव अंबेडकर ने आदिवासी आरक्षण की शुरुआत की थी। उस समय भी नेहरु जी ने आदिवासी आरक्षण का विरोध किया था। ये लोग हमेशा से आदिवासी आरक्षण के विरोधी रहे हैं।

ये भी पढ़ें-  Chaibasa में JMM पर जमकर बरसे पीएम मोदी-सत्ता सुख में जेएमएम को आदिवासियों का अपमान भी मंजूर है… 

कांग्रेस हमेशा से ही आदिवासियों का अपमान किया है। ये लोग आदिवासियों के आरक्षण को छीनकर ये लोग अपने वोट बैंक को दे रहे देंगे। इन लोगों ने इसका और तरीका निकालते हुए बड़े स्कूल, कॉलेजो को अल्पसंख्यक घोषित कर रहे हैं और आदिवासियों, दलितो के आरक्षण छीनने का काम करेंगी। आप लोगों को कांग्रेस की इस साजिश से सावधान रहना है। यदि इन लोगों से बचना है तो बीजेपी को जिताना है।

 

Related Posts

Chaibasa: चक्रधरपुर में संथाल समुदाय ने पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया...

Chaibasa: पश्चिमी सिंहभूम जिले के विभिन्न क्षेत्रों में संथाल समुदाय द्वारा बुधवार को पारंपरिक महापर्व सोहराय बड़े ही हर्षोल्लास और सांस्कृतिक परंपराओं के साथ...

Chaibasa : भाकपा माओवादी के कई नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष...

Chaibasa : पश्चिम सिंहभूम जिले के चाईबासा में पुलिस को नक्सल विरोधी अभियान के दौरान बड़ी सफलता मिली है। भाकपा माओवादी संगठन से जुड़े...

चाईबासा: बैंक ऑफ इंडिया गुवा शाखा में करोड़ों का गबन, शाखा...

चाईबासा के गुवा स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा में करोड़ों रुपये के गबन का मामला सामने आया। शाखा प्रबंधक निलंबित, गुवा थाना में केस...
152,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
651,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel