Pakur Crime : झारखंड में अवैध बालू का गोरखधंधा रुकने के नाम ही नहीं ले रहा है। पुलिस प्रशासन के लाख कोशिशों के बावजूद भी पुलिस इसे रोक पाने में विफल हो जा रही है। अवैध बालू के धंधा दिनों दिन फलता फूलता ही जा रहा है। इसी बीच पाकुड़ पुलिस और प्रशासन की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है।
ये भी पढ़ें-Breaking : सीएम हेमंत सोरेन की याचिका पर हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, ईडी को…
Pakur Crime : एसडीओ, एसडीपीओ, माइनिंग ऑफिसर संयुक्त टीम ने मारी छापेमारी
पुलिस और प्रशासन की टीम ने अवैध रुप से डंप किये गए बालू को जप्त किया है। हिरणपुर थाना क्षेत्र के रानीपुर के निकट अवैध रुप से डंप कर रखे गए बालू को पुलिस ने जप्त कर लिया है। इस कार्रवाई में एसडीओ, एसडीपीओ, माइनिंग ऑफिसर ने संयुक्त रूप से छापेमारी करते हुए अवैध बालू को जप्त किया है।
ये भी पढ़ें- Dhanbad Crime : सूर्य अस्त अपराधी मस्त ! दुकान का शटर तोड़कर लाखों की डकैती और…
मामले की जानकारी देते हुए एसडीओ साइमन मरांडी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस और प्रशासन की संयुक्त ने छापेमारी करते हुए यह कार्रवाई की है। क्षेत्र में आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी। हालांकि इस बीच अवैध बालू के कालेकारनामों में शामिल लोग अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।
Highlights




















![[[re]=-min Pakur Crime : अवैध बालू के धंधेबाजों पर पुलिस और प्रशासन की बड़ी कार्रवाई...](https://22scope.com/wp-content/uploads/2024/12/re-min-696x392.jpg)















