बोकारो. सिविल कोर्ट के एक जज के पेशकार की हार्ट अटैक से मौत हो गयी। मौत आज उस वक्त हुई, जब पेशकार मनोज साह अपने दफ्तर में काम कर रहे थे। इस दौरान उनकी अचानक हालत बिगड़ गयी तथा ऑफिस में ही गिर पड़े। आनन- फानन में सहयोगी कर्मी उन्हें अस्पताल लाये, जहां चिकित्स्कों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतक मनोज साह मूलतः रांची धुर्वा के निवासी बताये जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सिटी पुलिस पहुंची तथा मामले की तहकीकात शुरू कर दी है। वहीं अस्पताल में मृतक का परिजन भी पहुंच चुका है। परिजनों के गगनभेदी चित्कार से पूरा अस्पताल गमगीन हो गया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने की तैयारी में जुटी है। हालांकि मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।
बोकारो से चुमन कुमार की रिपोर्ट