पटना: राजधानी पटना में स्थित टीसीएच एडूसर्व ने एक बार फिर प्रतियोगिता परीक्षा में अपनी बुलंदी का झंडा गाड़ा है। टीसीएच एडूसर्व के 347 छात्रों ने सीटीईटी की परीक्षा में सफलता हासिल की है। संस्थान के 347 अभ्यर्थियों में मोनिका ठाकुर ने सर्वाधिक 126 अंक प्राप्त किया है। सीटीईटी परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद संस्थान के छात्रों के साथ ही शिक्षकों के बीच ख़ुशी का माहौल देखा जा रहा है। परीक्षा परिणाम सामने आने के बाद अभ्यर्थी संस्थान पहुंचे और एक दूसरे को मिठाई खिला कर और शिक्षकों से आशीर्वाद लिया।
इस मौके पर टीसीएच एडूसर्व के निदेशक सौरव झा ने कहा कि यह परिणाम लगन, मेहनत और विश्वास का प्रतीक है। इस रिजल्ट को पाने में छात्रों की मेहनत, शिक्षकों सही गाइडेंस, संस्थान के प्रबंधन की सक्रियता की सबसे अधिक भूमिका रही। टीसीएच एडूसर्व में सीटीईटी के लिए अगला बैच आगामी 16 और 21 जनवरी से प्रारंभ होगा। संस्थान में पहले 100 विद्यार्थियों को नामांकन में 30 से 50 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी। नामांकन से संबंधित जानकारी हेतु 9835813365 पर संपर्क कर सकते है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- राज्यपाल ने 4 Universities में की कुलपति की नियुक्ति, नोटिफिकेशन जारी…
TCH Eduserv TCH Eduserv
TCH Eduserv