बोकारो : अमृत महोत्सव के अवसर पर फिट इंडिया रन का आयोजन आज शनिवार को बोकारो के हवाई अड्डा से सेक्टर पांच पुस्तकालय मैदान तक किया गया। फिट इंडिया रन आयोजन को चास के एसडीओ दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
हरी झंडी दिखाने से पहले दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने दौड़ में भाग लेने आए युवाओं को फिट रहने के लिए शपथ दिलाई। इसके बाद सुदान का आयोजन हुआ फिर युवाओं ने दौड़ लगाई। इस कार्यक्रम में भारी संख्या में बोकारो के युवाओं ने सेहतमंद रहने के लिए दौड़ लगाई युवाओं को संदेश देते हुए चास एसडीओ ने कहा कि देश के लिए बलिदान देने वाले शहीदों ने युवा भारत की कल्पना की थी आज देश 75वां आजादी का जश्न मना रहा है। ऐसे में विश्व की सबसे बड़ी युवाओं की आबादी वाला देश भारत शहीदों के सपनों को साकार करने के लिए आगे आया है।
उन्होंने कहा कि इस फिट इंडिया रन के माध्यम से एक संदेश देना होगा ताकि इस तरह शारीरिक तंदुरुस्ती खेल एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लोगों के बीच फैलाई जा सके।