हनी ट्रैप (Honey Trap) में फंसा पुलिस इंस्पेक्टर, इतने लाख रुपये गंवा बैठे

हनी ट्रैप (Honey Trap) में फंसा पुलिस इंस्पेक्टर

Desk. खबर राजस्थान से है। यहां एक पुलिस इंस्पेक्टर हनी ट्रैप (Honey Trap) का शिकार हो गया। इसमें वे 90 लाख रुपये गंवा बैठे। इसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन महिला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस इंस्पेक्टर की दोस्ती एक महिला से हुई थी। इसके बाद उस महिला ने उन्हें रेप के फर्जी मामले में फंसाने की धमकी देकर उनसे 90 लाख रुपये ठग लिये थे। इस पर थाना प्रभारी ने अपनी शिकायत में एक महिला पर हनी ट्रैप में फंसाने का आरोप लगाया था। इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन महिला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

Honey Trap

जानकारी के मुताबिक, थाना प्रभारी ने अपनी शिकायत में बताया था कि सोशल मीडिया के एक महिला से उनकी दोस्ती हो गई थी। इस महिला ने बाद में उन्हें रेप के झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर ब्लैमकमेल करना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं उनसे करीब 90 लाख रुपये भी हड़प लिए। उस वक्त पीड़ित इंस्पेक्टर भरतपुर के उद्योग नगर थाने में तैनात थे।

Share with family and friends: