लखनऊ / बरेली : उत्तराखंड पुलिस से यूपी पुलिस की ठनी, कहा – बिना सूचना हमारे इलाके में सर्जिकल स्ट्राइक गलत। उत्तराखंड पुलिस से यूपी पुलिस की एक तकनीकी मुद्दे पर ठन गई है।
Highlights
उत्तर प्रदेश के बरेली क्षेत्र में हाल ही में उत्तराखंड पुलिस में एक छापामारी की करवाई की। उसके बाद दोनों प्रदेशों की पुलिस में तनातनी शुरू हो गई।
उसी पर बरेली के एसएसपी ने बाकायदा सवाल उठाते हुए जांच बिठा दिया है। साथ ही बरेली के एसएसपी ने कहा है कि बिना सूचना इस इलाके में उनकी सर्जिकल स्ट्राइक गलत थी।
पड़ोसी राज्यों की पुलिस में ठनने की वजह?
उत्तराखंड उत्तर प्रदेश का पड़ोसी राज्य है। दोनों पड़ोसी राज्यों एक ही विचारधारा के लोगों की सत्ता है और प्रशासनिक समन्वय भी अच्छा है। ऐसे में दोनों पड़ोसी राज्यों के पुलिस की तनातनी की खबरे अपने आप में चौंकाने वाली है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, उत्तराखंड पुलिस ने हाल ही में काफी बड़ी टीम के साथ बरेली जिले में नशे के तस्करों को पकड़ने के लिए छापेमारी की थी। उस छापेमारी के लिए उन्होंने बरेली पुलिस को किसी तरह की कोई सूचना नहीं दी।
बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के अगरासपुर गांव में 9 मार्च को उत्तराखंड पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई ने दोनों राज्यों की पुलिस के बीच तनाव पैदा कर दिया है। उधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में लगभग 300 पुलिसकर्मियों ने एक सर्जिकल स्ट्राइक के तहत इस गांव में प्रवेश किया था।
उनका उद्देश्य नशा कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करना था। हालांकि, इस कार्रवाई से पहले बरेली पुलिस को सूचित नहीं किया गया था।

उत्तराखंड पुलिस के रेड के तरीके पर यूपी ने दागा सवाल
उत्तराखंड पुलिस के रेड को यूपी पुलिस ने अनुचित नहीं बल्कि सही बताया है लेकिन यूपी पुलिस का कहना है कि जिस तरह बिना लोकल पुलिस को भरोसे में लिए छापामारी की गई, वह तकनीकी तौर पर गलत था।
ऐसे में अब बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य ने इस पर सवाल खड़ा कर दिया है। उत्तराखंड पुलिस की इस छापेमारी के बाद बरेली के एसएसपी नाराज हो गए हैं।
बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा कि – ‘…हमारे क्षेत्र में बिना पूर्व सूचना के इस तरह की कार्रवाई अनुचित है।
…अगर बरेली में नशा कारोबारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई करनी थी, तो पहले बताना जरूरी था। बिना बताए हमारे जिले में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक करना गलत था।’

बरेली के ग्रामीणों ने भी दागे सवाल तो जांच को कमेटी गठित
उत्तराखंड पुलिस के यूपी पुलिस के अधीन वाले बरेली में बिना किसी सूचना के और बिना लोकल पुलिस को भरोसे में लिए की गई छापेमारी से स्थानीय नागरिक भी भड़के हुए हैं।

इस घटना के बाद बरेली के अगरासपुर गांव के कुछ ग्रामीणों ने उत्तराखंड पुलिस के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उन शिकायतों के आधार पर बरेली के एसएसपी ने एसपी साउथ मुकेश मिश्रा के नेतृत्व में 3 वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की एक जांच समिति गठित की है।
यह समिति ही इस मामले की जांच करेगी। इस बीच बताया जा रहा है कि यूपी के बरेली एसएसपी की इस कार्रवाई से अब उत्तराखंड के उधम सिंह नगर के एसएसपी भी भड़क गए हैं।