Sunday, August 3, 2025

Related Posts

प्रशांत ने कहा- बिहार में पिछले कुछ वर्षों की राजनीति में विपक्ष की भूमिका में कोई नहीं

पटना : जन सुराज के संस्थापक व चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर पूरी तरह से बिहार विधानसभा चुनाव में उतर चुके हैं। इस बीच प्रशांत आज यानी 21 अप्रैल को राजधानी पटना में प्रेसवार्ता को संबोधित किया। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बिहार में पिछले कुछ वर्षों की राजनीति में विपक्ष की भूमिका में कोई नहीं है। हमें अपना दल बनाने के साथ-साथ विपक्ष की भूमिका में भी रहना होगा। कल यानी रविवार को कोर कमेटी की हमारी बैठक में कुछ निर्णय लिए गए हैं।

प्रशांत ने कहा- बिहार में पिछले कुछ वर्षों की राजनीति में विपक्ष की भूमिका में कोई नहीं

जातीय जनगणना एक बड़ा मुद्दा बनाकर राजनीतिक रोटी सेकी गई है – प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि जातीय जनगणना एक बड़ा मुद्दा बनाकर राजनीतिक रोटी सेकी गई है। जातीय उन्माद फैलाने का काम किया गया। 34 फीसदी से ज्यादा लोग गरीबी रेखा से नीचे रह रहे हैं। सीएम नीतीश कुमार से पहली मांग ये है कि केंद्र से आरक्षण बढ़ाने की मांग को आपने की थी उसका क्या हुआ। बताइए वरना समझा जाइएगा कि आप बेवकूफ बना रहे हैं। नेता विपक्ष तेजस्वी यादव बताए कि अपने क्या किया है। अगर ऐसा कुछ नहीं हुआ तो आपको मानना होगा कि आपने जुमला किया था। 39 लाख 20 हजार परिवार के लोग बेघर हैं उन्हें घर दिया जाएगा, उसका क्या हुआ।मधुबनी में पीएम नरेंद्र मोदी इसका जवाब दें।

यह भी पढ़े : प्रशांत ने भरी चुनावी हुंकार, 30 दिनों में 50 रैलियों में शामिल होंगे ‘PK’

यह भी देखें :

महीप राज की रिपोर्ट

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe