Hazaribagh Crime : नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान के तहत हजारीबाग पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही इनके यहां से छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में अफीम की बड़ी खेप बरामद की है।
ये भी पढ़ें- Breaking : रामगढ़ सिरका कोलियरी में सीबीआई की छापेमारी से मचा हड़कंप…
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर देर रात दो तस्करों को अफीम की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार किया गया।
ये भी पढ़ें- Breaking : हरमू नदी किनारे अज्ञात शव मिलने से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस…

ये भी पढ़ें- Bokaro Accident : दो बाइकों में भयंकर टक्कर, चड़क पूजा मेला देखकर लौट रहे दो युवकों की दर्दनाक मौत…
सूचना के अनुसार, कुछ लोग मोटरसाइकिल से मंडईखुर्द के सियारी चौक मार्ग स्थित श्मशान घाट के पास अफीम की खरीद-बिक्री करने वाले थे। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर हजारीबाग के नेतृत्व में एक छापेमारी दल गठित कर इलाके में जांच चौकी लगाई गई।
Hazaribagh Crime : बाइक से मिला अफीम का जखीरा
जांच के दौरान एक मोटरसाइकिल चालक जितेंद्र कुमार के पास से 1.215 किलोग्राम अफीम और दूसरी मोटरसाइकिल के चालक हलदर मुंडा के पास से ₹1,10,000 नकद जब्त किया गया। जिसके बाद दोनों आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और अफीम सहित कैश बरामद कर लिया।
ये भी पढ़ें- Deoghar : उजड़ गया गरीब का आशियाना! घर में अचानक लगी आग से लाखों का सामान खाक…

गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि लोहसिंघना थाना क्षेत्र के उत्तरी शिवपुरी मोहल्ला स्थित एक किराए के मकान में और भी मादक पदार्थ छिपाए गए हैं। पुलिस ने वहां छापा मारकर 4.180 किलोग्राम अफीम और 10.200 किलोग्राम ‘लट्ठा’ बरामद किया।
दो मोटरसाइकिल और नकद सहित कई सामान बरामद
मौके से तीन मोबाइल फोन, दो मोटरसाइकिलें और नकदी जब्त की गई है। पूरे मामले में लोहसिंघना थाना कांड संख्या 72/25 दर्ज कर NDPS एक्ट के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें- Koderma : शादी में गए युवक की कुंए में तैरता मिला शव, गांव में मची सनसनी…
हजारीबाग पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में अफीम तस्करों में हड़कंप मच गया है। पुलिस अधीक्षक ने छापामारी दल की तत्परता की सराहना की है। पुलिस का कहना है कि नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी। तस्करों को कतई भी नहीं बख्सा जाएगा।
शशांक शेखर की रिपोर्ट–
Highlights