क़टिहार: बिहार में हाल ही में एक बार फिर 21 हजार से अधिक सिपाहियों की नियुक्ति की गई है। नव नियुक्त सिपाही अब अपने निर्धारित जिलों में योगदान भी देने लगे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को कटिहार पुलिस लाइन में नवनियुक्त पुलिसकर्मियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। कटिहार जिला के लिए चयनित 491 नवनियुक्त सिपाहियों को जिले के एसपी वैभव शर्मा ने नियुक्ति पत्र सौंपा। इस दौरान एसपी ने सभी पुलिसकर्मियों को पद एवं कर्तव्य की शपथ भी दिलाई। नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में एक खास बात और देखने को मिली कि 491 पुलिसकर्मियों में 258 महिला पुलिसकर्मी थीं।
यह भी पढ़ें – BJP नेता ने कांटी विधायक पर बोला हमला, कहा ‘जनता महसूस कर रही ठगी हुई…’
इस दौरान एसपी वैभव शर्मा ने सभी नवनियुक्त पुलिसकर्मियों को ईमानदारी, सेवा और सुरक्षा की कसौटी पर खड़े रहने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि आज महिलाओं ने साबित कर दिया है कि पुलिस में अब शक्ति और संवेदना दोनों साथ चलेंगी। समारोह में मौजूद वरिष्ठ पुलिस अफसरों और परिजनों की तालियों ने माहौल को और गर्वित कर दिया। अब देखना होगा कि ये नए सिपाही आने वाले दिनों में कानून व्यवस्था को कितनी मजबूती देते हैं, लेकिन आज का दिन कटिहार पुलिस इतिहास में नए अध्याय की तरह दर्ज हो गया।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- जान से मारने की धमकी देने के आरोप में तीन अपराधी गिरफ्तार, हथियार भी…
कटिहार से रतन कुमार की रिपोर्ट