Saturday, September 27, 2025

Related Posts

महिला अभ्यर्थी के साथ दुष्कर्म, एंबुलेंस चालक व टेक्नीशियन पर लगा आरोप

गयाजी : महिला अभ्यर्थी के साथ दुष्कर्म – गयाजी में हो रहे होमगार्ड की बहाली में आई महिला अभ्यर्थी के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। दुष्कर्म का आरोप एंबुलेंस के चालक और टेक्नीशियन पर लगा है। वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एंबुलेंस चालक और टेक्नीशियन को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि बोधगया के बीएमपी-3 के खेल मैदान में महिला होमगार्ड की दौड़ किया जा रहा था। इस दौरान महिला अभ्यर्थी दौड़ने के दौरान बेहोश होकर मैदान में गिर गई। जिसके बाद वहां पर मौजूद एंबुलेंस की मदद से महिला अभ्यर्थी को मगध मेडिकल अस्पताल में लाया गया।

DIARCH Group Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

अचेता अवस्था में एंबुलेंस के चालक और टेक्नीशियन के द्वारा दुष्कर्म की गई है – महिला अभ्यर्थी

वहीं महिला अभ्यर्थी ने डॉक्टर और पुलिस से शिकायत किया कि उसके अचेता अवस्था में एंबुलेंस के चालक और टेक्नीशियन के द्वारा दुष्कर्म की गई है। महिला विद्यार्थी गयाजी जिले के इमामगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले बताई जाती है। वही एंबुलेंस चालक विनय कुमार और टेक्नीशियन अजीत कुमार को गिरफ्तार किया गया। मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस पूरे मामले की अब छानबीन में जुट गई है।

Gaya Police 1 1 Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

यह भी पढ़े : कटिहार में मानवता की हदें पार, पंचायत ने दुष्कर्म पीड़िता को…

आशीष कुमार की रिपोर्ट

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe