बेतिया : खबर बेतिया से है जहां एक नाबालिग किशोरी के द्वारा कथित रूप से आत्महत्या कर लेने का मामला सामने आया है। मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पिपरा चौक का है। मृतिका के पिता के मुताबिक, उनकी बेटी सोशल मीडिया के जरिए शुक्रवार की रात फोन पर किसी से बात कर रही थी। जब मां ने उसे इसे रोका और डांटा तो उसने फोन रख दिया। सुबह में घर के लोग किसी काम से बाहर निकले हुए थे। तभी उसने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली।
किशोरी की मां ने बेटी को डांटी तो उठाया ये कदम
आपको बता दें कि परिवार वालों के द्वारा उसे डॉक्टर के पास ले जाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेज दिया। उसके बाद पुलिस शव को परिजन को दिया और परिवार ने शव को दफना दिया।
यह भी पढ़े : प्रेमी ने विवाहिता का अश्लील Video कर दिया Viral, कर ली आत्महत्या
दीपक कुमार की रिपोर्ट
Highlights