Ranchi : झारखंड की मौजूदा सरकार पर हमला तेज करते हुए आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश कार्यालय में एनडीए विधायक दल की बैठक आयोजित की गई। बैठक के बाद भाजपा के मुख्य सचेतक नवीन जायसवाल ने प्रेस वार्ता कर कई गंभीर आरोप लगाए और कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था चरमराई हुई है, लोकतंत्र की हत्या हो रही है और शिक्षा का राजनीतिकरण किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- Giridih Crime : रात के अंधेरे में घर में घुसकर लाखों की चोरी, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम…
जायसवाल ने सूर्या हांसदा की हत्या को जघन्य अपराध बताते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के नेतृत्व में सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और वस्तुस्थिति का आकलन कर रिपोर्ट प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को सौंपी है। उन्होंने मामले की सीबीआई जांच की मांग दोहराई और कहा कि भाजपा इस मुद्दे को सदन में प्रमुखता से उठाएगी।
Breaking : शिक्षा पर सरकार की नीति पर उठाए सवाल
जायसवाल ने कहा कि वर्तमान सरकार शिक्षा व्यवस्था को बर्बाद करने पर आमादा है। विश्वविद्यालयों में कुलपति की नियुक्ति मंत्रियों द्वारा तय करने का प्रस्ताव पूरी तरह से शिक्षा का राजनीतिकरण है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य के स्कूलों की हालत जर्जर है। कहीं छत नहीं है, कहीं शिक्षक नहीं हैं, और कहीं शौचालय की सुविधा नहीं। ऐसे में सरकार को शिक्षा की बुनियादी जरूरतों पर ध्यान देना चाहिए न कि विश्वविद्यालयों को अपनी राजनीति का अड्डा बनाना चाहिए।
ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला, अब गलियों से नहीं हटेंगे Street Dogs, बनेगा नेशनल पॉलिसी
Breaking : वाजपेयी के योगदान को मिटाने की साजिश का आरोप
उन्होंने कहा कि यदि अटल बिहारी वाजपेयी संघर्ष नहीं करते तो झारखंड का निर्माण नहीं होता। लेकिन अब वही सरकार उनके नाम और योगदान को मिटाने का प्रयास कर रही है, जिसे भाजपा बर्दाश्त नहीं करेगी और सदन में जोरदार तरीके से इसका विरोध करेगी।
किसानों और विधायकों की सुरक्षा पर चिंता
बैठक में किसानों की समस्याओं पर भी गंभीर चर्चा हुई। यूरिया की बढ़ती कीमत और बेमौसम बारिश से फसल को हुए नुकसान पर सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाए गए। जायसवाल ने बताया कि स्पेशल ब्रांच ने रिपोर्ट दी है कि कई विधायकों की जान को खतरा है, बावजूद इसके उन्हें पर्याप्त सुरक्षा नहीं दी जा रही। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ विधायकों को झामुमो कार्यालय में पुलिस लाइन शिफ्ट करने का प्रस्ताव मिला है, जो दर्शाता है कि राज्य में शासन का डर खत्म हो गया है।
Breaking : आजसू और लोजपा ने भी उठाए गंभीर मुद्दे
बैठक में आजसू पार्टी के प्रतिनिधियों ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने सभी विधायकों की बातें ध्यानपूर्वक सुनीं। पार्टी ने सूर्या हांसदा एनकाउंटर की जांच CBI से कराने की मांग की और कहा कि सुदेश महतो को जान से मारने की साजिश हो रही है। रामचंद्र सहिष जैसे विधायकों को सुरक्षा नहीं दी जा रही, जबकि सत्ताधारी दल के नेताओं को अंगरक्षक उपलब्ध हैं। उन्होंने शराबबंदी को गुरुजी को सच्ची श्रद्धांजलि बताया।
ये भी पढ़ें- Jamshedpur : बड़ी लापरवाही! पुलिस को चकमा देकर भागे दो कैदी, एक धराया दूसरा फरार…
वहीं लोजपा ने सूर्या हांसदा की हत्या को चिंता का विषय बताया और कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। उन्होंने कहा कि जिनकी सरकार है, उनके प्रखंड अध्यक्ष पांच अंगरक्षक लेकर घूम रहे हैं, जबकि विपक्षी विधायक असुरक्षित हैं। यूरिया की कमी और बेमौसम बारिश से फसलों की बर्बादी पर भी चिंता जताई गई।
लोजपा ने कुलपतियों की नियुक्ति पर राज्यपाल की शक्तियों को समाप्त करने की कोशिश को लोकतंत्र की हत्या करार दिया और इसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं करने की बात कही।
सौरव सिंह की रिपोर्ट—
ये भी जरुर पढ़ें+++++
Ranchi Crime : ऑनलाइन मोहब्बत के चक्कर में लुटा दिए 1.45 करोड़, रांची का हुआ कंगाल, मामला दर्ज
Ranchi : वज्रपात का कहर, चपेट में आकर तीन मासूम बच्चियों की दर्दनाक मौत…
Garhwa Breaking : रमकंडा ब्लॉक के कर्मचारी को 12 हजार रिश्वत लेते ACB ने धर दबोचा
Palamu : शराब के नशे में मुखिया के बेटे ने छीनी जिंदगी: भाई की मौत, बहन जिंदगी और मौत के बीच…
Ramgarh Breaking : कुजू में तालाब से कार समेत शव मिलने से दहशत का माहौल, जांच में जुटी पुलिस…
Highlights