Thursday, August 28, 2025

Related Posts

बोकारो सदर अस्पताल में सर्पदंश मरीज की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

बोकारो सदर अस्पताल में सर्पदंश मरीज की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप। अधीक्षक ने कहा- मौत कार्डियो-रेस्पिरेटरी फेल्योर से हुई।


बोकारो : बोकारो सदर अस्पताल में सोमवार देर रात सर्पदंश के शिकार एक मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के पिपराडीह गांव निवासी मोहम्मद तस्लीम के रूप में हुई है। मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।

बोकारो सदर अस्पताल में सर्पदंश मरीज की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप
बोकारो सदर अस्पताल में सर्पदंश मरीज की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

Key Highlights

  • बोकारो सदर अस्पताल में सर्पदंश पीड़ित मरीज की मौत

  • परिजनों ने लगाया इलाज में लापरवाही का आरोप

  • देर से इंजेक्शन देने पर भड़के परिजन, अस्पताल में हंगामा

  • अधीक्षक बोले—सांप के डंसने के लक्षण स्पष्ट नहीं, मौत कार्डियो-रेस्पिरेटरी फेल्योर से


परिजनों का कहना है कि बीती रात मोहम्मद तस्लीम अपने घर में सो रहे थे, तभी सांप ने उन्हें काट लिया। आनन-फानन में उन्हें सदर अस्पताल लाया गया, जहां भर्ती तो किया गया लेकिन कथित तौर पर डॉक्टर मौजूद नहीं थे। परिवार का आरोप है कि समय पर उपचार नहीं मिलने से स्थिति गंभीर होती गई। जब इंजेक्शन लगाया गया, तब तक काफी देर हो चुकी थी। सुबह इलाज के दौरान मरीज की मौत हो गई।

हंगामा बढ़ने पर मौके पर मौजूद लोगों ने समझा-बुझाकर स्थिति को शांत कराया।

इधर, सदर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. एनपी सिंह ने परिजनों के आरोपों से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि मरीज को रात में भर्ती जरूर कराया गया था लेकिन सांप के डंसने के स्पष्ट लक्षण नजर नहीं आ रहे थे। यह भी स्पष्ट नहीं था कि उसे विषैले सांप ने काटा था या सामान्य सांप ने। इलाज के दौरान उसकी मौत कार्डियो-रेस्पिरेटरी फेल्योर के कारण हुई। इसमें अस्पताल की किसी तरह की लापरवाही नहीं है।

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe