Dhanbad: जिले में स्थित मां अंबे आउटसोर्सिंग कंपनी में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया है। खदान में चाल धंसने की घटना के कारण कंपनी की सर्विस वैन खदान में गिर गई, जिससे बड़ा नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है।
Dhanbad: चाल धंसने से हादसा
प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, वैन में 5 से 7 कर्मचारी सवार थे, जिनके दबे होने की आशंका जताई जा रही है। हादसे की जानकारी मिलते ही बीसीसीएल प्रबंधन और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंच गया है। फिलहाल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और बचाव दल राहत एवं बचाव कार्य में जुटा हुआ है। हालांकि, अभी तक किसी के सुरक्षित बाहर आने की पुष्टि नहीं हुई है।
आदर्श की रिपोर्ट
Highlights