Bokaro: बिजली विभाग की लापरवाही ने एक मजदूर की जान ले ली। यह दर्दनाक घटना चंदनकियारी–पुरुलिया हाइवे पर बरमसिया ओपी क्षेत्र के हुटूपाथर मोड़ के पास हुई। जहां झूलते 11 हजार वोल्ट के हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई।
मजदूर की मौके पर ही हुई मौत :
मृतक की पहचान घाघरी गांव निवासी 43 वर्षीय घलटू महतो के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार घलटू महतो हाइवे किनारे स्थित एक घर के निर्माण कार्य में छत की शटरिंग के लिए लोहे की सरिया चढ़ा रहा था। तभी सरिया उपर से गुजर रहे 11,000 वोल्ट बिजली तार के संपर्क में आ गया। इससे घलटू करंट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप :
शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। घटना के बाद क्षेत्र में ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। पंचायत के मुखिया पति दिलीप महतो ने बिजली विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर यहां झूलता हुआ 11 हजार वोल्ट का तार नहीं रहता, तो आज घलटू महतो जीवित होता।
मृतक के परिवार को मुआवजा देने की मांग :
मुखिया ने कहा कि बिजली विभाग को मृतक के परिवार को मुआवजा देना चाहिए और तार को तुरंत स्थानांतरित करना चाहिए। क्योंकि इसके नीचे कई घर हैं और कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। मृतक के परिवार की आर्थिक स्थिति अत्यंत कमजोर बताई जा रही है। उसके तीन छोटे बच्चे हैं। वहीं जिस घर में मृतक काम कर रहा था, उसके घर मालिक ने आर्थिक सहायता का आश्वासन दिया है।
रिपोर्ट: चुमन कुमार
Highlights