जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में गहन छापेमारी महाअभियान, 2110 लीटर अवैध देशी शराब नष्ट
सारण (मशरख) : जिलाधिकारी अमन समीर एवं वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष के नेतृत्व में सारण जिला के मशरख प्रखंड में विभिन्न स्थलों पर मद्य निषेध के सख्ती से अनुपालन को लेकर गहन महा छापेमारी अभियान चलाया गया। यह महाअभियान मद्य निषेध विभाग, मशरख थाना एवं केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल के सैकड़ों लोगों के सहयोग से चलाया गया। इसमें ड्रोन कैमरे के सहयोग से भी कार्रवाई की गई।
शराब विनष्टीकरण और कारोबारी का घर सील करने की हुई कार्रवाई
मशरख के बड़की मुशहरी पश्चिम टोला, सिकटी भीखन में छापामारी के क्रम में 2110 लीटर अवैध देशी शराब को विनष्ट किया गया। सिकटी भीखन में एक अवैध कारोबारी के घर को सील किया गया। छापामारी के आधार पर मशरख थाने में दो अलग अलग प्राथमिकी दर्ज की गई है।
मद्य निषेध के अनुपालन में कोई कोताही बर्दाश्त नही होगी – जिलाधिकारी
जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि मद्य निषेध के अनुपालन में कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शराब के अवैध कारोबारियों के संपत्ति के नीलामी की भी कार्रवाई भी की जाएगी। इस तरह का छापामारी अभियान लगातार चलाया जाएगा और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
छापेमारी में पुलिस के वरीय अधिकारी सहित अर्धसैनिक बल शामिल
छापामारी अभियान में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, सारण, सहायक आयुक्त मद्य निषेध सारण, पुलिस उपाधीक्षक मशरख सहित सैकड़ों की संख्या में मद्य निषेध, जिला पुलिस और अर्द्ध सैनिक बल शामिल थे।
ये भी पढ़े : संजय झा का राहुल गांधी और महागठबंधन पर बड़ा हमला , बोले – हर मामले में महागठबंधन से एनडीए आगे है
मनोरंजन पाठक की रिपोर्ट
Highlights