लक्ष्मी पूजा के दौरान स्वर्ण व्यवसायी को मारी गोली, बाप-बेटे की हालत गंभीर
सासाराम : नगर निगम सासाराम के फजलगंज स्थित दुर्गा कुंड के समीप मंगलवार की अहले सुबह करीब तीन बजे आभूषण दुकान में दीपावली पर लक्ष्मी पूजा कर रहे स्वर्ण व्यवसायी को अपराधियों ने गोली मार दी। इस घटना में स्वर्ण व्यवसायी एवं उसके पुत्र को भी गोली लगी है और फिलहाल दोनों की स्थिति गंभीर है।
लूट की नीयत से आए अपराधी
घटना को लेकर स्वर्ण व्यवसायी की पुत्री सौम्या सोनी ने बताया कि करीब तीन बजे पूरा परिवार दुकान में लक्ष्मी पूजा कर रहा था। तभी तीन हथियार बंद अपराधी दुकान में घुसे और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। पिता के विरोध करने पर उन्होंने गोली मार दी और गले की चेन छीन कर फरार हो गए। सौम्या सोनी ने बताया कि इस घटना में उसके पिता को सीने में एवं 12 वर्षीय भाई राजवीर सोनी को पैर में गोली लगी है।
यह भी देखें :
CCTV फुटेज के आधार पर जांच में जुटी पुलिस
मामले में सदर डीएसपी वन दिलीप कुमार ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के फजलगंज में सुबह करीब तीन बजे एक ज्वेलर्स दुकान में पूजा कर रहे दो लोगों को कुछ अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी है। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया है। सूचना पर पहुंची नगर थाने की पुलिस को घटनास्थल से चार खोखा बरामद हुआ है और पूरे मामले की जांच चल रही है। डीएसपी ने यह भी कहा कि घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज आदि की जांच की जा रही है, ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके।
ये फी पढ़े : मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट नहीं देने पर मुकेश सहनी ने तोड़ी चुप्पी, बोले- महागठबंधन में ‘ऑल इज वेल’
सलाउद्दीन की रिपोर्ट
Highlights