पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच इंडिया गठबंधन से राहत भरी खबर सामने आई है। विकासशील इंसान पार्टी (VIP) और कांग्रेस के उम्मीदवारों ने अपने-अपने नाम वापस ले लिए हैं। बिहार की नवादा में महागठबंधन की उम्मीदवार वारसलीगंज के दो बाहुबलियों के बीच टक्कर थी। इस बीच कांग्रेस ने सतीश सिंह उर्फ मंटन सिंह को टिकट दिया और अब उनका नाम वापस ले लिया है। इस सीट से राजद ने बाहुबली अशोक महतो की पत्नी अनीता देवी को टिकट दिया था। अब कांग्रेस उम्मीदवार के पीछे हटने के बाद अनीता देवी महागठबंधन की उम्मीदवार होंगी। बाबूबरही विधानसभा सीट से वीआईपी ने अपना उम्मीदवार वापस ले लिया है। बिंदु गुलाब यादव वीआईपी उम्मीदवार थे। वहीं राजद के उम्मीदवार अरुण कुशवाहा हैं। अब अरुण कुशवाहा ही महागठबंधन के उम्मीदवार होंगे।
जन सुराज के उम्मीदवार ने वापस लिया नामांकन
सीतामढ़ी से जन सुराज प्रत्याशी जियाउद्दीन खान ने नामांकन वापस ले लिया. उन्होंने जेडीयू का दामन छोड़ प्रशांत किशोर की पार्टी ज्वाइन की थी. बीजेपी ने सुनील कुमार पिंटू और आरजेडी ने पूर्व विधायक सुनील कुमार कुशवाहा को मैदान में उतारा है.
यह भी पढ़े : Breaking News : तेजस्वी मुख्यमंत्री और मुकेश सहनी बनेंगे महागठबंधन के उपमुख्यमंत्री, अशोक गहलोत का ऐलान
Highlights