पटना : बिहार विधानसभा चुनाव-2025 को लेकर महागठबंधन ने अपना घोषणापत्र तैयार कर लिया है। पटना में कल यानी 28 अक्टूबर की शाम 4.30 बजे जारी किया जाएगा। इस महत्वपूर्ण मौके से लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की गैरमौजूदगी रहने की चर्चा है। घोषणापत्र में सबसे बड़ा वादा बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने किया। जिसके तहत सरकार बनने पर पहली ही कैबिनेट बैठक में 10 लाख स्थायी सरकारी नौकरियां देने का संकल्प लिया गया।

महागठबंधन के घोषणा पत्र रिलीज में शामिल नहीं होंगे राहुल- गहलोत
आपको बता दें कि बिहार चुनाव के लिए महागठबंधन का घोषणा पत्र 28 अक्टूबर की शाम 4.30 बजे रिलीज किया जाएगा। इस दौरान न ही राहुल गांधी और न ही अशोक गहलोत मौजूद होंगे। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, राहुल गांधी बुधवार 28 अक्टूबर को चुनावी अभियान शुरू करने वाले हैं। घोषणापत्र जारी करने के दौरान बिहार महागठबंधन में शामिल तमाम पार्टियों के बड़े नेता मौजूद रहेंगे।
यह भी देखें :
यह भी पढ़े : 28 अक्टूबर को महागठबंधन का संयुक्त घोषणापत्र !
Highlights
















