Giridih: जिले के ताराटांड़ थाना क्षेत्र के बदगुंदा गांव में कार्तिक उद्यापन शोभा यात्रा के दौरान बड़ा बवाल हो गया। शोभा यात्रा के दौरान किसी बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गया। जानकारी के अनुसार, झड़प के दौरान दोनों ओर से पत्थरबाजी और लाठी-डंडे चलाए गए, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घटना में दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं। घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।
Giridih: दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस प्रशासन ने इलाके में एहतियातन अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है ताकि स्थिति पूरी तरह सामान्य बनी रहे।
जानकारी के अनुसार, विवाद की शुरुआत मंगलवार की शाम उस समय हुई जब तुलसी विवाह को लेकर ग्रामीण बारात भ्रमण पर निकले थे। इसके अगले दिन, यानी बुधवार की सुबह कार्तिक उद्यापन की शोभायात्रा निकाली गई। जब शोभायात्रा काली मंदिर के समीप पहुंची, तभी दूसरे पक्ष के कुछ लोगों ने जुलूस को जबरन रोक दिया।
Giridih: दो दर्जन लोग घायल
पूजा में शामिल लोगों ने इसका विरोध किया, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच तनाव बढ़ गया। बताया जा रहा है कि मौके पर कुछ लोग पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना रहे थे, जिससे स्थिति और बिगड़ गई। देखते ही देखते दोनों ओर से जमकर पत्थरबाजी शुरू हो गई, जिसमें दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।
Highlights




































