6 दिनों की रिमांड पर पंकज मिश्रा, अब ईडी करेगी पूछताछ

रांची : सीएम के प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को ईडी कोर्ट में पेश किया गया.

अदालत ने उन्हें 6 दिन की रिमांड पर पूछताछ के लिए ईडी को अनुमति दी है.

फिलहाल उन्हें आज जेल भेज दिया गया है.

कल से ईडी की टीम उन्हें रिमांड पर लेगी.

ईडी की ओर से 14 दिनों की रिमांड की मांग की गई थी

लेकिन कोर्ट ने 6 दिनों का रिमांड दिया है.

बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच के दौरान ईडी की टीम ने

पंकज मिश्रा से पूछताछ की और कल देर रात उन्हें गिरफ्तार किया गया था.

कई अधिकारियों ने की पूछताछ

ईडी की टीम पंकज मिश्रा और कई अधिकारियों से पूछताछ की. रामेश्वर नारायण ने ईडी को बताया कि लगभग 17 डिसमिल जमीन उसने पवन कुमार को दी थी. यही वजह है कि ईडी की टीम ने उसे तलब किया था, और जानना चाह रहा था कि उसने इन लोगों को कितना जमीन दिया.

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हुए गिरफ्तार

बता दें कि मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पकंज मिश्रा को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 19 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था. पकंज मिश्रा ईडी की ओर से बुलाने जाने पर ईडी कार्यालय पहुंचे थे. करीबन आठ घंटे तक उनसे पूछताछ की गई थी. उसके बाद उन्हे गिरफ्तार कर लिया गया.

छापेमारी में मिले कई दस्तावेज और नगद

यहां बता दें कि पिछले दिनों ईडी ने साहिबगंज, दुमका सहित राज्य के कई हिस्सों में खनन कारोबारियों और दूसरे व्यापारियों के यहां छापेमारी की थी. ईडी की ओर से पकंज मिश्रा के आवास पर भी छापेमारी की गयी थी. तब दावा किया गया था कि पकंज मिश्रा के आवास से करोड़ों के दस्तावेज और नगद मिले है.

पकंज मिश्रा के आवास के करोड़ों की राशि मिलने का दावा किया गया था. इसके जवाब में पकंज मिश्रा की ओर से कहा गया था कि बैंक में रखा गया सारे पैसे का दस्तावेज उनके पास है, और यह की बैंक में रखा गया पैसा, कालाधन नहीं होता. इस मामले में ईडी की ओर से पंकज मिश्रा को पूछताछ के लिए बुलाया गया था, उसी मामले में आज पंकज मिश्रा अपने दस्तावेजों के साथ ईडी कार्यालय पहुंचे थे.

रिपोर्ट: प्रोजेश दास

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 − three =