26.9 C
Jharkhand
Friday, April 19, 2024

Live TV

एक तरफा प्यार की शिकार नाबालिग ने तोड़ा दम

दुमका में तनाव की स्थिति

Dumka-सनकी आशिक की शिकार- रविवार की सुबह दुमका के लिए मनहूसियत भरी खबर लेकर आयी.

एक सनकी आशिक की शिकार अंकिता आज अपनी जिंदगी की जंग हार गयी.

दरअसल यह पूरा मामला है नगर थाना क्षेत्र के जरुआ गांव की.

इसी गांव की रहने वाली थी अंकिता, अभी यह फुल सी कली ठीक से खिल भी नहीं पायी कि

इस पर एक सनकी आशिक की नजर पड़ गयी.

आशिक शाहरुख अपने मंसूबे में असफल होने पर इस मासूम पर पेट्रोल छीड़कर कर आग लगा दिया.

सनकी आशिक की शिकार पीड़िता की रिम्स में मौत

परिजनों ने गंभीर हालत में फूलों जानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल, दुमका में भर्ती करवाया,

जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स रांची रेफर कर दिया गया.

शनिवार की देर रात उसकी मौत हो गयी. एक मनहूस खबर मिलते ही दूमका में सन्नाटा पसर गया,

चौंक चौराहों पर इसी की चर्चा हो रही है.

घटना के बाद लोग काफी आक्रोशित है, हर तरफ न्याय की मांग हो रही है.

सनकी आशिक की शिकार पीड़िता के परिजनों के लिए उठी न्याय की मांग

इसके साथ ही विभिन्न सामाजिक संगठनों के द्वारा आरोपी के विरुद्ध

कठोरतम कार्रवाई की मांग की जा रही है.

खबर है कि अंकिता का पार्थिव शरीर दूमका पहुंचने के बाद स्थिति बिगड़ सकती है,

वैसे पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसे जेल भेजा जा चुका है.

यहां यह भी बतला दें कि पहले अंकिता को बालिग बतलाया जा रहा था,

लेकिन स्कूली प्रमाण पत्र कुछ दूसरी ही कहानी कहता है, प्रमाण पत्र के अनुसार अंकिता अभी नाबालिग थी.

सनकी आशिक की शिकार पीड़िता के समर्थन में दुकानें बंद

इस घटना के लेकर दुमका में राजनीति भी तेज हो गयी है.

पूर्व मंत्री लुईस मरांडी कहा है कि भाजपा पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है,

हमारी मांग आरोपी को जल्द से जल्द सजा दिये जाने की है.

साथ ही सरकार पीड़ित परिवार को मुआवजा प्रदान करें. लुईस मरांडी ने कहा कि

सरकार ने न तो अंकिता के परिजनों से उनका हालचाल पूछा और ना ही मदद  के लिए हाथ बढ़ाया.

क्योंकि अपाराधी एक वर्ग विशेष का था.

प्रदर्शनकारियों और दुकानदारों के बीच झड़प की खबर

घटना के बाद आक्रोशित लोगों  ने पूरे शहर की दुकानों को बंद कर दिया है,

हर तरफ न्याय दिलवाने की मांग हो रही है. सड़कों पर प्रदर्शन किया जा रहा है.

कुछ स्थानों पर दुकानदारों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प की भी खबर है.

रिपोर्टर:-आशीष बर्नवाल

महुली वाली दुल्हनिया का बीच सड़क पर हंगामा, खदेड़ा शादी की नई दास्तान

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
16,171SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles