हजारीबाग में लगता है अनोखा बाजार, समाज के लोगों से लिया जाता सहयोग, लागत मूल्य पर फल बेच कर वापस किया जाता है पैसा

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, शिक्षक, अधिवक्ता, पत्रकार और समाजसेवियों के प्रयास से सज्जता है बाजार

हजारीबाग: छठ पूजा फल वितरण केंद्रीय समिति की ओर से लगाए जाने वाले फल बाजार का विधिवत उद्घाटन हिंदू स्कूल प्रांगण में किया गया. इसका उदघाटन विधायक मनीष जायसवाल, श्रद्धानंद सिंह, धीरज कुमार, भैया अभिमन्यु प्रसाद, मनोज गुप्ता, हर्ष अजमेर, सुमेर सेठी,ठेकलाल प्रसाद,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत शारीरिक प्रमुख कुणाल समेत कई गणमान्य लोगों ने सामूहिक रूप से किया .

हजारीबाग में लगता है अनोखा बाजार, समाज के लोगों से लिया जाता सहयोग, लागत मूल्य पर फल बेच कर वापस किया जाता है पैसा

हजारीबाग में छठ पूजा पर अनोखा बाजार हिंदू स्कूल के प्रांगण में लगता है.जहां लाखों रुपया का फल बेचा जाता है. लेकिन इस बेचने की प्रक्रिया और तरीका बेहद अलग है. समाज के लोगों से सहयोग राशि ली जाती है और फिर उन्हें बेच कर पैसा वापस किया जाता है.

खासियत यह है कि लागत मूल्य पर ही फल बाजार में मुहैया कराया जाता है. इस बाजार का एकमात्र उद्देश्य बाजार के फल मूल्यों को नियंत्रित करना है. त्योहार के समय फलों की कीमत आसमान छू जाती है तो दूसरी ओर इस बार महंगाई की मार भी लोगों को झेलना पड़ रहा है.ऐसे में यह बाजार आकर्षण का केंद्र बिंदु रहता है. इस बाजार में कोई व्यवसायी नहीं होता है.

हजारीबाग में लगता है अनोखा बाजार, समाज के लोगों से लिया जाता सहयोग, लागत मूल्य पर फल बेच कर वापस किया जाता है पैसा

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्य, शिक्षक,अधिवक्ता, पत्रकार और समाजसेवी बजार का संचालन किया जाता हैं. सूर्य षष्टि छठ पूजा वितरण समिति के बैनर तले सुविधा दी जाती है. सदस्य सेवा भाव से काम करते हैं.,फल गाड़ी से उतारने फिर बेचने का काम सदस्य करते. जिसका उद्देश्य खरीद दाम पर ही फल उपलब्ध कराना है .

केला,सेब, नारंगी,डंभा,गन्ना, नारियल,घी,रिफाइन, पूजन सामग्री समिति खरीद दाम में उपलब्ध कराती है .बेहद श्रद्धा भावना के साथ बाजार का संचालन की जाती है.बाजार लगाने के लिए 1 महीने सूर्य षष्टि छठ पूजा वितरण समिति पैसा समाज के लोगों से एकत्रित करते हैं. बेचकर उन्हें वापस किया जाता हैं. बाजार में खासकर किसानों को विशेष रुप से जगह दिया जाता है. जो अपना उत्पाद लाकर यहां बेचते हैं. उनसे किसी भी तरह का शुल्क नहीं लिया जाता है.

हजारीबाग में लगता है अनोखा बाजार, समाज के लोगों से लिया जाता सहयोग, लागत मूल्य पर फल बेच कर वापस किया जाता है पैसा

सूर्य षष्ठी छठ पूजा वितरण केंद्रीय समिति के अध्यक्ष चंदन मेहता ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार 50 लाख रुपया का फल की खरीदारी की गई है. पैसा समाज के लोगों से सहयोग के रूप में लिया गया है. लागत मूल्य पर फल बेचकर पैसा उन्हें छठ पूजा के दो दिनों के बाद वापस भी किया जाता है. पिछले 9 सालों से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बैनर तले सेवा हजारीबाग वासियों को दी जा रही है. इस वर्ष आठ प्रखंडों में लागत मूल्य पर फल उपलब्ध कराया जा रहा है.

केंद्रीय समिति के सचिव पिकू यादव ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि लोक आस्था के महापर्व में हर एक व्यक्ति की संलिप्तता प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से होती है .पिछले 9 सालों से यह करवा बढ़ता जा रहा है. लागत मूल्य पर फल उपलब्ध कराने का बिढ़ा समिति ने उठाई है. धीरे-धीरे मदद करने वालों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है. वहीं उन्होंने तमाम छठ व्रत करने वालों से अपील किया है कि हिंदू स्कूल प्रांगण में आकर फल की खरीदारी करें.

देवनारायण प्रसाद, प्रमोद मेहता, भोला राणा, संतोष यादव, बृजेश, अरुण कुशवाहा, सनी कुमार ,अरविंद कुमार राणा, अरुण कुमार,हिरा राम, विक्की पांडेय, प्रेम राणा, बबलू कुमार, गौरव प्रकाश, सचिन खंडेलवाल, मनीष कुमार सिन्हा, राकेश कुमार सिन्हा,विशाल बाल्मीकि समेत कई लोगों का सहयोग रहता है .

 

इन स्थानों में समिति करे रही है फलों का लागत मूल्य पर वितरण
1. प्लस टू हिंदू स्कूल, हजारीबाग
3. विष्णुगढ़ प्लस टू उच्च विद्यालय, विष्णुगढ़
3. कृषि बाज़ार समिति प्रांगण केरेडारी
4. दुर्गा मंडप चरही बाजार, चरही
5. थाना मैदान, कटकमदाग
6. काली मंडप छड़वा, कटकमसांडी
7. मालवीय मार्ग, नाला के समीप, हजारीबाग
8. दुर्गा मंडप, अस्पताल रोड,कटकमसांडी

Share with family and friends: