मधेपुरा : जिला के सदर अनुमंडल अंतर्गत मुरलीगंज थाना क्षेत्र के तिलकोरा में एक दलित महिला को डायन बता कर उसके साथ मारपीट की गयी. पीड़ित महिला ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा की मारपीट के बाद लोगों ने उसे मैला भी पिलाया. हालाँकि इस मामले को लेकर पीड़िता ने थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है.
जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत दीनापट्टी सखुआ पंचायत के तिलकोरा गांव, में महादलित परिवार की महिला को उसी के समाज के लोगों ने डायन बता कर पहले तो जमकर मारपीट की और बाद में मैला पिलाया. बताया जा रहा है कि 24 सितंबर को महिला के पति बाहर काम करने गए थे, वो अपने बच्चों के साथ गावं में ही थी, और इसी बीच सत्तन उसे अपनी मृत पत्नी को जिंदा करने की बात कह कर ज़बरदस्ती उसे अपने घर ले जा रहा था. जब महिला ने कहा की वो डायन नहीं है तो उसके साथ काफी मारपीट की गयी और उसे मैला भी पिलाया गया.
घटना के बाद से लगातार पीड़िता और उसके पति थाना के चक्कर लगाते रहे लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. जब मिडिया ने इस बात को लेकर एसपी योगेन्द्र कुमार से बात की तो तीन दिन बाद एसपी के आदेश पर आठ लोगों के विरुद्ध मुरलीगंज थाना में मामला दर्ज हुआ. वहीं महिला ने बताया कि सत्तन ऋषिदेव और उसके पुत्र प्रकाश ऋषिदेव ने पहले तो जमकर मारपीट की बाद में एक गैलन में मैला घोल कर जबरदस्ती उसे पिलाया गया.
रिपोर्ट : राजीव रंजन