23.6 C
Jharkhand
Tuesday, October 3, 2023

Greivance Redressal

spot_img

RJD में शामिल होंगे अमित शाह, दे बैठे हैं दिल- तेजप्रताप

Patna- राजद से प्यार-अमित शाह के बार बार बिहार का दौरा करने पर

तंज कसते हुए पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव ने कहा है

कि उन्हे राजद से प्यार हो गया है, वह जल्द ही राजद में शामिल होने जा रहे हैं.

यही कारण है कि उनके द्वारा सारा कामकाज छोड़कर बिहार का दौरा किया जा रहा है.

RJD में शामिल होंगे अमित शाह – राजद से प्यार में हैं अमित शाह

यहां बता दें अभी चंद दिन पहले ही अमित शाह ने सीमांचल का दौरा किया था,

उसके बाद एक बार उनका बिहार आने का कार्यक्रम बना है. 

सीमांचल दौरे के समय भी राजद सहित दूसरे दलों नें अमित शाह के बिहार दौरे पर निशाना साधा था,

तब तेजस्वी यादव ने कहा था कि

अच्छा होता की अमित शाह अपने साथ बिहार के लिए स्पेशल पैकेज भी लेकर आते,

उन दो करोड़ नौकिरयों को भी साथ लाते जिसकी घोषणा प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा की गयी थी.

दरअसल अभी महागठबंधन की सरकार का पूरा फोकस रोजगार के मुद्दे पर है.

यही कारण है कि हर विभाग में रिक्तियों को भरने का आदेश जारी कर दिया गया है.

तेजस्वी और तेजप्रताप दोनों ही उन्हे रोजगार के मुद्दे पर घेरना चाहते हैं,

जबकि अमित शाह के द्वारा बार बार जंगलराज की बात की जाती है, जंगल राज का नारा उछाला जाता है.

इस बीच बिहार के पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप ने भी अमित शाह पर निशाना साधा है.

तेजप्रताप पार्टी कार्यलय में प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह से भी मिले.

दिल्ली में होने वाले अधिवेशन पर भी चर्चा हुई.

तेजप्रताप ने कहा कि राजद के जितने भी मंत्री हैं वह सभी पार्टी कार्यालय में आम लोगों की समस्यायों को सुनेंगे.

साथ ही उसका निराकरण की कोशिश करेंगे. ताकि आम जनता की समस्याओं का समाधान हो सके.

यहां यह भी बता दें कि तेजप्रताप यादव का जगदानंद सिंह से भी मतभेद की खबरें आते रही है,

लेकिन मंत्री बनने के बाद तेजप्रताप शायद इसे भूलाना चाह रहें होंगे.

Comedy show है अमित शाह की रैली- तेजस्वी यादव

Related Articles

Stay Connected

87,000FansLike
947FollowersFollow
260FollowersFollow
125,500SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles