पटना: मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह रविवार को अचानक सीएम आवास पहुंचे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। मुलाकात के बाद बाहर निकलने के बाद अनंत सिंह ने साफ कर दिया कि वे आगामी विधानसभा चुनाव में एक बार फिर मैदान में उतरेंगे। वर्तमान में उनकी पत्नी नीलम देवी एनडीए की विधायक हैं। उन्होंने सीएम नीतीश की तारीफ करते हुए कहा कि नीतीश कुमार 2025 में एक बार फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे।
सीएम से मुलाकात के बारे में बताते हुए अनंत सिंह ने कहा कि वे क्षेत्र की जनता की समस्या के बारे में बात करने के लिए सीएम नीतीश कुमार मुलाकात करने आये थे। मुलाकात के बाद सीएम ने आश्वासन दिया है कि जनता के पक्ष में सभी काम किया जाएगा। बता दें कि नीतीश सरकार में ही अनंत सिंह एके 47 मामले में जेल गए थे और फिर नीतीश सरकार में ही पैरोल पर बाहर आए और अब मामले में बड़ी हो गए हैं।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Bihar की 243 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे नागमणि कुशवाहा, कर दी है…
Anant Singh Anant Singh
Anant Singh