जिले में आयुष्मान भव योजना का हुआ शुभारंभ

बोकारोः जिले के सदर अस्पताल के सभागार में आयुष्मान भव योजना का शुभारंभ किया गया. मौके पर उपस्थित बोकारो विधायक बिरंची नारायण,डीसी कुलदीप चौधरी, सिविल सर्जन डॉ दिनेश कुमार,जिला परिषद अध्यक्ष सुनीता देवी ने कार्यक्रम की शुरुआत संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीसी ने कहा कि यह कार्यक्रम पखवारा के रूप में मनाया जा रहा है. पखवारा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा. इस अवधि में जागरूकता अभियान, जागरुकता रैली, सभा, ब्लड डोनेशन कैंप लगाए जायेंगे. साथ ही आयुष्मान कार्ड बनाने के साथ साथ बनवाने के लिए जागरूक किया जाएगा. जबकि विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र कुमार मोदी ने देश वासियों की चिंता की है. आयुष्मान भव योजना को अंतिम पंक्ति तक पहुंचाने के लिए हमारे ऊर्जावान डीसी साहब कृत संकल्पित है.

रिपोर्टः चुमन कुमार