बिहार चुनाव 2025 : दूसरे चरण के लिये नेताओं ने कसी कमर, ताबड़तोड़ रैलियां शुरू ,जानिये आज कौन-कहां करेंगे जनसभा
पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की चुनावी सभा के बाद अब दूसरे चरण की सियासी सरगर्मी बढी है । प्रमुख दलों के बड़े नेता राज्यभर में ताबड़तोड़ जनसभाएं कर रहे हैं। आइए जानते हैं, आज कौन नेता कहां करेंगे चुनावी प्रचार —

बेतिया में प्रियंका गांधी करेंगी सभा
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज बेतिया में जनसभा करेंगी। यहां कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में वह प्रचार करेंगी और केंद्र सरकार पर निशाना साध सकती हैं।
नीतीश कुमार आज कटिहार, किशनगंज और अररिया में चुनावी सभा करेंगे
मुख्यमंत्री और जदयू प्रमुख नीतीश कुमार आज कटिहार, किशनगंज और अररिया जिलों में चुनावी सभाएं करेंगे। वे अपनी विकास योजनाओं और सुशासन मॉडल पर जनता से समर्थन की अपील करेंगे।
चिराग पासवान की होगी पांच जनसभा
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान की आज पांच जगहों पर रैलियां हैं — अमरपुर, सुल्तानगंज, पीरपैंती, पूर्णिया सदर और सन्हौला में वे एनडीए सरकार की नीतियों पर हमला बोलेंगे।
राजनाथ सिंह और जीतन राम मांझी बांका और जमुई में गरजेंगे
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और हम प्रमुख जीतन राम मांझी दोनों आज बांका के बाराहाट और जमुई में साझा जनसभाएं करेंगे। यहां एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश होगी।
नरपतगंज में होगी तेजस्वी यादव की चुनावी सभा
राजद नेता तेजस्वी यादव आज नरतपतगंज के महथावा में जनसभा करेंगे। वे बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे पर एनडीए सरकार को घेरने की तैयारी में हैं।
अखिलेश यादव महागठबंधन उम्मीदवारों के पक्ष में करेंगे जनसभा
सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी आज बांका, जमुई और खैरा में रैलियां करेंगे। महागठबंधन उम्मीदवारों के पक्ष में वे युवाओं को जोड़ने की कोशिश में हैं।
सम्राट चौधरी और जेपी नड्डा भी करेंगी चुनावी सभा
बिहार भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी की आज फारबिसगंज में सभा होगी। वे मोदी सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच रखेंगे।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज नरकटियागंज और मधुबन में जनसभाएं करेंगे। नड्डा की सभाओं में एनडीए प्रत्याशियों को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
ये भी पढ़े : CM नीतीश ने त्रिवेणीगंज में कहा- जंगलराज में सांप्रदायिक विद्वेष था, दूर किया हमारी सरकार
Highlights



































