मुजफ्फरपुर : बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ जिला इकाई के बैनर तले आज समाहरणालय स्थित धरनास्थल पर एकदिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। यह आंदोलन प्रदेश अध्यक्ष पटना के निर्देशानुसार जिला अध्यक्ष अशोक कुमार की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम के तहत जिले के सभी कार्यपालक सहायकों ने 11 सूत्री मांगों को लेकर चरणबद्ध आंदोलन शुरू किया है। इसी कड़ी में 29 जुलाई 2025 को एकदिवसीय धरना दिया गया, जिसके माध्यम से कार्यपालक सहायकों को स्थायीकरण की मांग रखी गई।
सरकार विभिन्न विभागों में कर्मचारियों का वेतन निर्धारण कर रही है, लेकिन कार्यपालक सहायकों की अनदेखी
संघ के सदस्यों का कहना है कि सरकार विभिन्न विभागों में कर्मचारियों का वेतन निर्धारण कर रही है, लेकिन कार्यपालक सहायकों की अनदेखी की जा रही है। इसी विरोध में तीन से छह सितंबर तक जिले के सभी विभागों में कार्यरत सहायकों ने काला बिल्ला लगाकर विरोध दर्ज कराया। वहीं, पांच सितंबर को टावर चौक से समाहरणालय गेट तक शांतिपूर्ण कैंडल मार्च निकालकर अपनी मांगों के समर्थन में सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया गया।
यह भी देखें :
मुजफ्फरपुर समाहरणालय धरनास्थल पर काफी संख्या में कार्यपालक सहायक धरना में शामिल हुए
वहीं मुजफ्फरपुर समाहरणालय धरनास्थल पर काफी संख्या में कार्यपालक सहायक धरना में शामिल हुए। बिहार राज्य कार्यपालक सहायक संघ के मुजफ्फरपुर इकाई के अध्यक्ष अशोक कुमार और सचिव पंकज कुमार ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि बिहार सरकार जल्द से जल्द उनकी मांगों पर सकारात्मक पहल करने की अपील की।चेतावनी भी दी कि यदि मांगों पर जल्द विचार नहीं किया गया तो आंदोलन को और भी व्यापक रूप दिया जाएगा।
यह भी पढ़े : चेन छिनतई के दौरान एयरफोर्स जवान को मारी गोली, पत्नी ने बदमाश की जमकर पिटाई…
संतोष कुमार की रिपोर्ट
Highlights