Wednesday, August 20, 2025

Related Posts

बिहार की अर्थव्यवस्था तेज़ी से बदल रही है, यहां अपार अवसर उपलब्ध- मुख्य सचिव

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) कॉलेज में इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के मुख्य सचिव सह विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत उपस्थित हुए। मुख्य अतिथि प्रत्यय अमृत ने छात्रों से संवाद करते हुए कहा कि उन्हें युवाओं  से बातचीत करना बेहद पसंद है। यह जीवन का बहुत ही महत्वपूर्ण और निर्णायक समय है। यदि आपका मन किसी और दिशा में है, तो निडर होकर उसकी ओर बढ़ें। अपने कार्य में संतोष और खुशी मिलना सबसे ज़रूरी है।

 मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने यह भी कहा कि बिहार की अर्थव्यवस्था तेज़ी से बदल रही है और इस बैच के लिए अपार अवसर उपलब्ध हैं। बिहार की युवा आबादी देश का भविष्य बनेगी। इसलिए समस्याओं का समाधान करने वाले और विश्लेषणात्मक सोच रखने वाले बनें तथा समाज को कुछ लौटाएं।

यह भी पढ़ें – BD कॉलेज के विद्यार्थियों ने किया बापू टावर का शैक्षणिक भ्रमण

वही एमआईटी कॉलेज के प्राचार्य प्रो एम के झा ने प्रत्यय अमृत का संस्थान में आने के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि उनके सहयोग से एमआईटी मुजफ्फरपुर नई ऊँचाइयों तक पहुंचेगा। इस अवसर पर कॉलेज के छात्र-छात्राओं से भी संवाद किया गया कार्यक्रम में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, विभागाध्यक्ष प्रोफेसर आशीष श्रीवास्तव के अलावा कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-  हाथों में चप्पल की माला और कर्मियों का झुंड, जिसने भी देखा चौंक गया…

मुजफ्फरपुर से संतोष कुमार की रिपोर्ट

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe