Bokaro : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में आक्रोश और शोक का माहौल है। इसी बीच बोकारो से एक युवक द्वारा पाकिस्तान और आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के समर्थन में आपत्तिजनक पोस्ट करने का मामला सामने आया है, जिससे जिले में हड़कंप मच गया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर की गई।
Highlights
ये भी पढ़ें- Bokaro : तालाब से व्यक्ति का तैरता हुआ शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस…
Bokaro : पोस्ट में युवक ने लिखा, “थैंक यू पाकिस्तान”

इस पोस्ट में युवक ने लिखा, “थैंक यू पाकिस्तान, थैंक यू लश्कर ए तैय्यबा, मे अल्लाह ब्लेस यू ऑलवेज, आमीन, आमीन। वी विल बी मोर हैप्पी इफ आरएसएस, बीजेपी, बजरंग दल एंड द मीडिया आर टारगेटेड।” पोस्ट वायरल होने के तुरंत बाद जिले में आक्रोश फैल गया और लोगों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर दी।
ये भी पढ़ें- इस दिन गिर जाएगी Maiyan Samman Yojna की राशि, डीसी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक…
इस मामले में रांची के विधायक और भाजपा नेता सी.पी. सिंह ने बोकारो के पुलिस अधीक्षक से शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी मोहम्मद नौशाद को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी मिल्लत नगर का निवासी है और उसके पिता का नाम मोहम्मद मुस्ताक है।
ये भी पढ़ें- Babulal Marandi ने सीएम के विदेश दौरे पर उठाया सवाल-“घूमने गए हैं सीएम, जनता की कमाई को कर रहे बर्बाद”

सोशल मीडिया पर बढ़ेगी निगरानी-पुलिस
बोकारो पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस मामले की गंभीरता को समझते हुए सभी पहलुओं की जांच कर रही है। हालांकि, अधिकारियों ने फिलहाल मामले पर अधिक जानकारी साझा नहीं की है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ देशद्रोह जैसे गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया जा सकता है और साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Giridih : शादी के दिन दूल्हा हुआ गायब! जंगल में पेड़ से झूलती मिला शव, जांच में जुटी पुलिस…
बलि दी थाना प्रभारी नवीन कुमार ने बताया कि मोहम्मद नौशाद को गिरफ्तार कर लिया गया है इसे गंभीरता से पूछताछ की जा रही है और सभी प्रक्रियाएं की अनुसंधान की जा रही है। इस घटना के बाद जिले में सुरक्षा व्यवस्था और सख्त कर दी गई है। पुलिस सोशल मीडिया पर निगरानी बढ़ा रही है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर तुरंत कार्रवाई की जाए।
बोकारो से चुमन कुमार की रिपोर्ट–