कटिहार : कटिहार जिले में एक बार फिर चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है। कोढ़ा थाना क्षेत्र के नक्कीपुर गांव में बीपीआरओ सुमन लता के घर से लाखों की नगदी और भारी मात्रा में कीमती जेवरात की चोरी की वारदात ने इलाके में सनसनी फैला दी। बताया जा रहा है कि जब घटना हुई उस वक्त सुमन लता अपने सरकारी काम के सिलसिले में बाहर थी और घर में कोई मौजूद नहीं था। सुनसान घर को निशाना बनाकर चोरों ने पूरी वारदात को अंजाम दिया। सुमन लता वर्तमान में पूर्णिया जिले के अमौर प्रखंड में बीपीआरओ के पद पर तैनात हैं। घर में ताला देख चोरों ने पहले मुख्य दरवाजा तोड़ा फिर घर का कोना-कोना खंगालते हुए लाखों रुपए नगद और सोना चांदी के आभूषण समेट ले गए।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची व छानबीन शुरू की
घटना की जानकारी मिलते ही कोढ़ा थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट को बुलाया गया है और आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खंगाला जा रहा है। पुलिस की तकनीकी टीम सुराग जुटाने में लगी है। इस वारदात के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरियों से लोग परेशान है लेकिन पुलिस गशती के दावे महज कागजों तक सीमित है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर तेज कर दी है। कटिहार में इस हाई प्रोफाइल चोरी ने एक बार फिर कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सदर एसडीपीओ-2 रंजन कुमार सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकादी दी।
यह भी पढ़े : मोतिहारी की महिला दारोगा रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ी गई, ऑडियो वायरल होने पर SP ने किया निलंबन
रतन कुमार की रिपोर्ट
Highlights