डिजीटल डेस्क : Breaking – चंपाई सोरेन बोले – 23 को दो तिहाई बहुमत से बनेगी एनडीए सरकार। झारखंड विधानसभा चुनाव के भाजपा की ओर से शनिवार को जारी लिस्ट में अपने को प्रत्याशी बनाए जाने पर झारखंड के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत शीर्ष भाजपा नेतृत्व का आभार प्रकट किया है।
अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने लिखा है – ‘झारखंड चुनाव में सरायकेला विधानसभा सीट से मुझे प्रत्याशी चुनने पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी, गृह मंत्री श्री अमित शाह जी एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री बाबूलाल मरांडी जी समेत भाजपा परिवार के सभी साथियों को धन्यवाद।
आगामी 23 नवंबर को भाजपा के नेतृत्व वाला एनडीए दो-तिहाई सीटें जीत कर, झारखंड में सरकार बनाने जा रहा है’।