Breaking Ranchi : राजधानी रांची के कांके थाना क्षेत्र में हुए रमेश उरांव हत्याकांड का रांची पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा कर दिया है। मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस की विशेष जांच टीम (SIT) ने मृतक की पत्नी तन्नू लकड़ा सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की जानकारी दी। इस हत्याकांड को अवैध संबंध में अंजाम दिया गया था।
Highlights
ये भी पढ़ें- Breaking : जेएमएम के ये नेता मीडिया में रखेंगे पक्ष, पार्टी ने जारी की लिस्ट…
गिरफ्तार आरोपियों में मृतक रमेश उरांव की पत्नी तन्नू लकड़ा, मुख्य आरोपी शाहिद अंसारी और रेकी में सहयोग करने वाला शतीश बैठा शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, मृतक रमेश उरांव की पत्नी तन्नू लकड़ा के शाहिद अंसारी से पिछले कई वर्षों से अवैध संबंध थे। पति की गैर मौजूदगी में दोनों के बीच संबंधों का सिलसिला जारी था।
ये भी पढ़ें- Khunti : जब तक तोड़ेगा नहीं तबतक छोड़ेगा नहीं! 56 की उम्र में चार बच्चों के पिता ने पास की मैट्रिक परीक्षा…
Breaking : पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर रच डाली हत्या की साजिश

रांची एसएसपी के निर्देश पर गठित SIT ने इस पूरे मामले की गहन जांच करते हुए पुलिस ने टेक्निकल सेल की मदद से कुछ अहम जानकारियां हाथ लगी। इसके आधार पर हजारीबाग से मुख्य आरोपी शाहिद को हिरासत में लिया। पुलिस ने आरोपी से जब कड़ाई से पूछताछ की तो पुलिस के होश उड़ गए। हत्याकांड की साजिश रचने वाली और कोई नहीं बल्कि मृतक रमेश की पत्नी तन्नु निकली। रमेश की हत्या की साजिश उसकी पत्नी और शाहिद ने मिलकर रची थी।
ये भी पढ़ें- Breaking : रघुवर दास का हेमंत सरकार पर बड़ा हमला, पेसा कानून लागू न करने को लेकर उठाए ये गंभीर सवाल…
घर आने जाने के दौरान मृतक की पत्नी से हुई जान-पहचान
आरोपी ने पुलिस को बताया कि जमीन कारोबार में रमेश और शाहिद पहले साझेदार रह चुके थे, और उनके बीच व्यक्तिगत मित्रता भी थी। इसी दौरान शाहिद मृतक के घर आने जाने लगा। इसके बाद आरोपी की जान-पहचान रमेश की पत्नी से हुई। धीरे-धीरे यह जान-पहचान प्यार में बदल गई। रमेश की गैरमौजूदगी में दोनों के बीच कई बार शारीरिक संबंध भी बने थे।
ये भी पढ़ें- Liquar Scam : ACB ने आईएएस विनय चौबे से पूछताछ के लिए कोर्ट से मांगी इतने दिनों की रिमांड…
इस प्यार का पता रमेश को चल गया था जिसके बाद उसने अपनी पत्नी की खूब पिटाई की थी। पिटाई के बाद से शाहिद के साथ उसका मिलना बंद हो गया था। पति के प्रताड़ित किये जाने के बाद पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या रच डाली और सुनियोजित तरीके से शाहिद ने घर में घुसकर हत्या की घटना को अंजाम दिया था।
मृतक रमेश और आरोपी के पहले पार्टनर थे
बताते चलें कि 19 मई की अहले सुबह रमेश उरांव अपने बेटे का मुंडन करा रहे थे। इसी दौरान आरोपी शाहिद ने मौका पाकर रमेश उरांव की उसके ही घर में घुसकर चाकू मारकर बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या से पहले आरोपी शतीश बैठा ने घर की गतिविधियों की रेकी की थी ताकि वारदात को अंजाम देने में कोई रुकावट न हो।
ये भी पढ़ें- Ranchi Crime : रिश्ते का कत्ल! पिता ने पीट-पीटकर बेटे को उतारा मौत के घाट और फिर…
पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस खुलासे के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है और पुलिस अब हत्या में प्रयुक्त हथियार और अन्य सबूतों को इकट्ठा कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।
अलिशा रानी की रिपोर्ट–
जरुर पढ़ें- Ranchi : झारखंड में डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द, स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी के सख्त निर्देश…
जरुर पढ़ें- Love Affairs : 6 बच्चों की मां को हुआ भांजे के साथ प्यार, जेवर लेकर दोनो फरार, यहां का है मामला…
जरुर पढ़ें- Dumka Crime : श्राद्धकर्म में गांव गया था परिवार, घर पर पड़ गया इतने का डाका…
जरुर पढ़ें- Godda Crime : ग्राम प्रधान हत्याकांड की खुल गई पोल, सात आरोपी गिरफ्तार, ये थी हत्या की वजह…
जरुर पढ़ें- Breaking : बड़ी खबर, झारखंड में एक साथ 20 आईएएस अधिकारियों का तबादला…