संपत्ति के मामले में बहादुर हैं BRPNNL के प्रोजेक्ट इंजीनियर जंग बहादुर, निगरानी की छापेमारी में…

BRPNNL

पटना: बीते गुरुवार को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के प्रोजेक्ट इंजीनियर के चार ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी। निगरानी की टीम ने बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के प्रोजेक्ट इंजीनियर जंग बहादुर के सिंह के ऊपर आय से अधिक संपत्ति के आरोप में छापेमारी करने पहुंची थी। निगरानी की टीम ने गुरुवार की शाम प्रोजेक्ट इंजीनियर के आवास और कार्यालय समेत चार ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की जो कि शुक्रवार की लगभग सुबह तक जारी रही।

निगरानी टीम ने छापेमारी के दौरान आय से अधिक संपत्ति का कई साक्ष्य बरामद किया है। तलाशी के दौरान निगरानी की टीम ने प्रोजेक्ट इंजीनियर के विभिन्न ठिकानों से 34 जमीन क्रय से संबंधित कागजात, करीब 21 लाख मूल्य के सोने चांदी के जेवर, पति पत्नी के नाम से पीपीएफ खाता में करीब 85 लाख निवेश के साक्ष्य, दो लाख 14 हजार रूपये नकद, इंजीनियर और उनके परिवार के विभिन्न लोगों के 29 बैंक खातों के पासबुक और चेकबुक, कई वाहनों के साक्ष्य के साथ पटना में तीन मंजिला आलीशान मकान और फ्लैट पाया गया है। निगरानी विभाग ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में आरोपी प्रोजेक्ट इंजीनियर के विरुद्ध मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-    Salary जारी करने के लिए मांगी थी रिश्वत, निगरानी इकाई ने उद्यान विभाग के सहायक निदेशक रंगे हाथ दबोचा

पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट

BRPNNL BRPNNL BRPNNL

BRPNNL

Share with family and friends: